ETV Bharat / state

अवैध परिवहन पर खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त किए - Rajasthan hindi news

खेतड़ी में पुलिस ने अवैध बजरी के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police action on illegal transport in Jhunjhunu
Police action on illegal transport in Jhunjhunu
author img

By

Published : May 28, 2023, 1:36 PM IST

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी में पुलिस ने रविवार को अवैध बजरी माफियाओं पर कार्रवाई की है. खेतड़ी पुलिस ने अवैध बजरी के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में बजरी खनन पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से चिरानी के पास नाकाबंदी की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान दुधवा के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र से बजरी से भरकर आ रहे ट्रैक्टरों को रुकवाया. साथ ही बजरी के खनन को लेकर पूछताछ की गई, तो ट्रैक्टर चालक धर्मधड़ा निवासी मनोज कुमार और बाडल शवास निवासी धर्मेंद्र गुर्जर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने जवाब नहीं मिलने पर अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया. साथ ही बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया.

पढ़ें : Dhaulpur : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्त में 11 माफिया

थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुधवा, गौरीर, बसई के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी अगर कोई प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन करता पाया गया, तो पुलिस की ओर से उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, एचसी राजेंद्र कुमार, एचसी रतनलाल, कांस्टेबल सुनील कुमार, जयप्रकाश, राकेश कुमार मोड़सरा, धरमवीर शामिल थे.

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी में पुलिस ने रविवार को अवैध बजरी माफियाओं पर कार्रवाई की है. खेतड़ी पुलिस ने अवैध बजरी के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में बजरी खनन पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से चिरानी के पास नाकाबंदी की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान दुधवा के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र से बजरी से भरकर आ रहे ट्रैक्टरों को रुकवाया. साथ ही बजरी के खनन को लेकर पूछताछ की गई, तो ट्रैक्टर चालक धर्मधड़ा निवासी मनोज कुमार और बाडल शवास निवासी धर्मेंद्र गुर्जर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने जवाब नहीं मिलने पर अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया. साथ ही बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया.

पढ़ें : Dhaulpur : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्त में 11 माफिया

थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुधवा, गौरीर, बसई के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी अगर कोई प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन करता पाया गया, तो पुलिस की ओर से उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, एचसी राजेंद्र कुमार, एचसी रतनलाल, कांस्टेबल सुनील कुमार, जयप्रकाश, राकेश कुमार मोड़सरा, धरमवीर शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.