झुंझुनू. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का झुंझुनू में खासा क्रेज है. हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए कुल 980 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 68 यात्रियों को चयनित किया गया है. वहीं रेल सुविधा के जरिए यात्रा के लिए 66 यात्री चयनित किए गए हैं.
राजस्थान देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा के लिए 980 और ट्रेन सेवा के लिए 234 आवेदन प्राप्त हुए थे. हवाई मार्ग से यात्रा के लिए झुंझुनू में 68 यात्री और रेलमार्ग के लिए 66 यात्रियों का चयन किया गया.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लॉटरी के जरिए मंगलवार को झुंझुनू कलेक्ट्रेट सभागार में की गई. यह लॉटरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में निकाली गई. इस अवसर पर एसीओ प्रतिष्ठा पिलानिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.