झुंझुनूं . जिले में एक पारिवारिक झगड़ा सड़क पर आ गया. यहां यशोदा नामक महिला को अपने पीहर हिसार ले जाने की बात पर झड़प हुआ. दरअसल, यशोदा ने अपने पति रोहिताश पर काफी गंभीर आरोप लगाए. यशोदा ने पति पर मारपीट और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. हिसार हरियाणा की रहने वाली यशोदा ने बताया कि उसकी शादी आठ से नौ साल पहले चिड़ावा के रोहिताश के साथ हुई. जिसके बाद पिछले दो से तीन साल से दंपत्ति, सीकर डिपो के पास कच्ची बस्ती में रह रही है.
यशोदा रक्षाबंधन से पहले अपने पीहर हिसार गई, तभी पति रोहिताश ने रक्षाबंधन से पहले ही वापस सीकर लौटने के लिए दवाब बनाया. जिसके चलते यशोदा के भाई यशोदा को सीकर छोड़कर आए. यशोदा के आरोप के अनुसार यशोदा के पति रोहिताश ने पिछले सप्ताह उसके साथ मारपीट की और चाकू से भी वार किया, यशोदा का तो ये भी आरोप है कि पति की मारपीट से ही उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. इसकी सूचना जब यशोदा के पीहर पक्ष को मिली तो यशोदा के भाई सीकर पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया.
इसके बाद यशोदा को कल चिड़ावा के निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. जहां से उसे फिलहाल छुट्टी मिल गई है और जब यशोदा के पीहर पक्ष के लोग उसे हिसार लेकर जा रहे थे तभी दोनों के परिजनो के बीच कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई और लाठी चल गई. घटना में यशोदा की बहन कोमल और रेणू घायल हो गई. वहीं दूसरी ओर से सन्नी नामक एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसके सिर पर चोटे आई है.
पढ़ें- सदस्यता अभियान के बाद अब शुरू होगी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिय
मामले की जानकारी चिड़ावा पुलिस को मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल सुमेर कुमार अस्पताल पहुंचे तथा यशोदा एवं भर्ती अन्य दो महिलाओं के बयान दर्ज किये. यशोदा ने पुलिस को पति समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ बयान दिये है. हालांकि पुलिस थाने में देर शाम तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि अगर रिपोर्ट दी जाती है तो पुलिस काईवाई करेगी.