ETV Bharat / state

झुंझुनूं: पीहर जाने की बात पर हुए घरेलू विवाद में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल - झुंझुनूं न्यूज

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक घर का झगड़ा सड़क पर आ गया. इस झगड़े में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. जिन्हें चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं एक अन्य भी झगड़े में घायल हो गया.

Two women seriously injured, झुंझुनूं न्यूज
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 4:56 AM IST

झुंझुनूं . जिले में एक पारिवारिक झगड़ा सड़क पर आ गया. यहां यशोदा नामक महिला को अपने पीहर हिसार ले जाने की बात पर झड़प हुआ. दरअसल, यशोदा ने अपने पति रोहिताश पर काफी गंभीर आरोप लगाए. यशोदा ने पति पर मारपीट और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. हिसार हरियाणा की रहने वाली यशोदा ने बताया कि उसकी शादी आठ से नौ साल पहले चिड़ावा के रोहिताश के साथ हुई. जिसके बाद पिछले दो से तीन साल से दंपत्ति, सीकर डिपो के पास कच्ची बस्ती में रह रही है.

यशोदा रक्षाबंधन से पहले अपने पीहर हिसार गई, तभी पति रोहिताश ने रक्षाबंधन से पहले ही वापस सीकर लौटने के लिए दवाब बनाया. जिसके चलते यशोदा के भाई यशोदा को सीकर छोड़कर आए. यशोदा के आरोप के अनुसार यशोदा के पति रोहिताश ने पिछले सप्ताह उसके साथ मारपीट की और चाकू से भी वार किया, यशोदा का तो ये भी आरोप है कि पति की मारपीट से ही उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. इसकी सूचना जब यशोदा के पीहर पक्ष को मिली तो यशोदा के भाई सीकर पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया.

पीहर जाने की बात पर हुआ घरेलू विवाद

इसके बाद यशोदा को कल चिड़ावा के निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. जहां से उसे फिलहाल छुट्टी मिल गई है और जब यशोदा के पीहर पक्ष के लोग उसे हिसार लेकर जा रहे थे तभी दोनों के परिजनो के बीच कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई और लाठी चल गई. घटना में यशोदा की बहन कोमल और रेणू घायल हो गई. वहीं दूसरी ओर से सन्नी नामक एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसके सिर पर चोटे आई है.

पढ़ें- सदस्यता अभियान के बाद अब शुरू होगी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिय

मामले की जानकारी चिड़ावा पुलिस को मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल सुमेर कुमार अस्पताल पहुंचे तथा यशोदा एवं भर्ती अन्य दो महिलाओं के बयान दर्ज किये. यशोदा ने पुलिस को पति समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ बयान दिये है. हालांकि पुलिस थाने में देर शाम तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि अगर रिपोर्ट दी जाती है तो पुलिस काईवाई करेगी.

झुंझुनूं . जिले में एक पारिवारिक झगड़ा सड़क पर आ गया. यहां यशोदा नामक महिला को अपने पीहर हिसार ले जाने की बात पर झड़प हुआ. दरअसल, यशोदा ने अपने पति रोहिताश पर काफी गंभीर आरोप लगाए. यशोदा ने पति पर मारपीट और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. हिसार हरियाणा की रहने वाली यशोदा ने बताया कि उसकी शादी आठ से नौ साल पहले चिड़ावा के रोहिताश के साथ हुई. जिसके बाद पिछले दो से तीन साल से दंपत्ति, सीकर डिपो के पास कच्ची बस्ती में रह रही है.

यशोदा रक्षाबंधन से पहले अपने पीहर हिसार गई, तभी पति रोहिताश ने रक्षाबंधन से पहले ही वापस सीकर लौटने के लिए दवाब बनाया. जिसके चलते यशोदा के भाई यशोदा को सीकर छोड़कर आए. यशोदा के आरोप के अनुसार यशोदा के पति रोहिताश ने पिछले सप्ताह उसके साथ मारपीट की और चाकू से भी वार किया, यशोदा का तो ये भी आरोप है कि पति की मारपीट से ही उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. इसकी सूचना जब यशोदा के पीहर पक्ष को मिली तो यशोदा के भाई सीकर पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया.

पीहर जाने की बात पर हुआ घरेलू विवाद

इसके बाद यशोदा को कल चिड़ावा के निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. जहां से उसे फिलहाल छुट्टी मिल गई है और जब यशोदा के पीहर पक्ष के लोग उसे हिसार लेकर जा रहे थे तभी दोनों के परिजनो के बीच कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई और लाठी चल गई. घटना में यशोदा की बहन कोमल और रेणू घायल हो गई. वहीं दूसरी ओर से सन्नी नामक एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसके सिर पर चोटे आई है.

पढ़ें- सदस्यता अभियान के बाद अब शुरू होगी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिय

मामले की जानकारी चिड़ावा पुलिस को मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल सुमेर कुमार अस्पताल पहुंचे तथा यशोदा एवं भर्ती अन्य दो महिलाओं के बयान दर्ज किये. यशोदा ने पुलिस को पति समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ बयान दिये है. हालांकि पुलिस थाने में देर शाम तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि अगर रिपोर्ट दी जाती है तो पुलिस काईवाई करेगी.

Intro:घर का झगड़ा आया सड़क पर, दो महिला घायल अस्पताल में भर्ती
हिसार की यशोदा ने पति रोहिताश पर लगाए गंभीर आरोप
पति पर मारपीट एवं चकू से हमला करने का लगाया आरोप
यशोदा को पीहर हिसार ले जाते वक्त हुआ झगड़ा

चिड़ावा (झुंझुनूं) झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के वार्ड 24 नायको के मौहल्ले में एक घर का झगड़ा सड़क पर आ गया। इस झगड़े में दो महिला गंभीर रुप से घायल हो गई, जिन्हे चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं एक अन्य भी झगड़े में घायल हो गया। झगड़ा यशोदा नामक महिला को अपने पीहर हिसार ले जाने की बात पर हुआ। वहीं यशोदा ने अपने पति रोहिताश पर काफी गंभीर आरोप लगाए। यशोदा ने पति पर मारपीट एवं चकू से हमला करने का आरोप लगाया है।
Body:हिसार हरियाणा की रहने वाली यशोदा ने बताया कि उसकी शादी आठ से नौ साल पहले चिड़ावा के रोहिताश के साथ हुई। रोहिताश के साथ यशोदा पिछले दो से तीन साल से सीकर डिपो के पास कच्ची बस्ती में रह रही है। यशोदा रक्षाबंधन से पहले अपने पीहर हिसार गई, तभी पति रोहिताश ने रक्षाबंधन से पहले ही वापस सीकर लौटने के लिए दवाब बनाया। जिसके चलते यशोदा के भाई यशोदा को सीकर छोड़कर आए। यशोदा के आरोप के अनुसार यशोदा के पति रोहिताश ने पिछले सप्ताह उसके साथ मारपीट की तथा चकू से भी वार किया। यशोदा का तो ये भी आरोप है कि पति की मारपीट से ही उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। इसकी सूचना जब यशोदा के पीहर पक्ष को मिली तो यशोदा के भाई सीकर पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया। इसके बाद यशोदा को कल चिड़ावा के निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया। आज यशोदा को छुट्टी मिल गई और जब यशोदा के पीहर पक्ष के लोग उसे हिसार लेकर जा रहे थे तभी यशोदा के पति के परिजनो एवं यशोदा के परिजनो के बीच कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई और लाठी चल गई। इस घटना में यशोदा की बहन कोमल एवं रेणू घायल हो गई। वहीं दूसरी ओर से सन्नी नामक एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसके सिर पर चोटे आई है। कोमल एवं रेणू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जबकि सन्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी। उधर यशोदा इस घटना के बाद पहले चिड़ावा थाने गई, जहां उसकी सुनवाई नहीं, ऐसा आरोप यशोदा ने लगाया और फिर वो चिड़ावा एसडीएम कार्यालय के बाहर अपनी समस्या बताने के लिए चली गई। जहां पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। यहां पर तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया तथा 20 मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंची और यशोदा को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां यशोदा को भर्ती कर लिया गया है।

मामले की जानकारी चिड़ावा पुलिस को मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल सुमेर कुमार अस्पताल पहुंचे तथा यशोदा एवं भर्ती अन्य दो महिलाओं के बयान दर्ज किये। यशोदा ने पुलिस को पति समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ बयान दिये है। हालांकि पुलिस थाने में देर शाम तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि अगर रिपोर्ट दी जाती है तो पुलिस काईवाई करेगी।

बाइट 01-यशोदा, रोहिताश की पत्नी।
बाइट 02- सुमेर कुमार, चिड़ावा पुलिस कांस्टेबल।
बाइट 03- डॉ जितेंद्र यादव, चिड़ावा सीएचसी इंचार्ज।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.