खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखंड में एक अनोखी शादी देखने को मिली, बता दें कि दूल्हे ने अपनी बारात ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी.
वहीं शादी को यादगार बनाने के लिए जब मीडियाकर्मियों ने दूल्हे के ताऊ राजेंद्र मीणा से बात की तब उन्होंने कहा कि में अपने छोटे भाई का विवाह हेलीकॉप्टर से करना चाहता था, लेकिन उस समय उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने के कारण नहीं हो पाया. अब अपने भतीजे सुमित की शादी में मैंने बारात हेलीकॉप्टर से ले जाने का निश्चय किया और सभी व्यवस्थाएं कर सुमित को अपनी दुल्हन लाने के लिए रवाना किया.
पढ़ेंः दुल्हन के हाथों में लगी थी मेहंदी, शादी से पहले विवाह सम्मेलन ही हो गया निरस्त
वहीं उन्होंने बताया कि इस शादी खास बात यह रहेगी कि हम बिना दहेज के शादी कर रहे हैं. दुल्हन को सिर्फ एक रूपये और नारियल के साथ विवाह कर के लाएंगे. बता दें कि गांव में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. महिलाएं बुजुर्ग बच्चे सभी इस मौके पर खुश और उत्साहित नजर आए. उधर पुलिस व्यवस्था इस मौके पर चाक-चौबंद रही. दूल्हे की बहन ने माथे पर तिलक निकालकर सभी बारातियों को रवाना किया.