झुंझुनू. जिला पुलिस ने वर्ष 2019 में बेहतरीन कार्य करते हुए पुराने अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया है. इसमें वर्ष 2019 की शुरुआत में यहां पर स्थाई वारंटियों की संख्या 1145 थी. यानी यह अपराधी कई सालों से न्यायालय में पेशी पर नहीं आ रहे थे, फरार चल रहे थे. साथ ही पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे. ऐसे में पुलिस ने गत वर्ष में इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया और इनमें से 620 को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. इन अपराधियों में से कई तो 10 साल से भी ज्यादा समय से फरार चल रहे थे.
पढ़ें- कोटा पुलिस की पहल से लोगों के खिले चेहरे, 50 मोबाइल रिकवर कर मालिकों को सौंपा
संख्या घटाने में भी प्राप्त की सफलता
वहीं वर्ष 2019 में पुलिस के सामने ने 577 स्थाई वारंटियों की संख्या मुकदमों या न्यायालय के माध्यम से पहुंची है. ऐसे में वर्ष 2020 की शुरुआत में पुलिस के पास स्थाई वारंटियों की संख्या 1102 हो गई है. यानी गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 43 की संख्या कम हुई है, जबकि हर साल यह 100 से 150 बढ़ जाया करते थे.