ETV Bharat / state

झुंझुनू पुलिस की कार्रवाई, रेव पार्टी से युवती सहित 8 आरोपी गिरफ्तार...35 बोतल शराब जब्त

झुंझुनू पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए रेव पार्टी से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 शराब की बोतलें की जब्त की है.

8 accused arrested from rave party,  Rajasthan News
झुंझुनू पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:46 PM IST

झुंझुनू. जिले में फैले अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए झुंझुनू पुलिस की ओर से कार्रवाई का दौर जारी है. शुक्रवार को नवलगढ़ पुलिस ने भी कस्बे की एक धर्मशाला से युवतियां सहित 9 लोगों को रेव पार्टी करते पकड़ा गया है. आरोपियों की ओर से स्थानीय लोगों और पुलिस को शक ना हो इसके लिए धर्मशाला के बाहर से ताला लगा रखा था. पार्टी में कुछ युवतियां भी शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है. स्थानीय पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक के पास अंग्रेजी शराब की 35 बोतलें भी बरामद की गई है.

पढ़ें- भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

मुखबिर से स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि नवलगढ़ स्थित डंगायच धर्मशाला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां एकत्रित हुई हैं, जो रेव पार्टी कर रहे हैं. किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए धर्मशाला को बाहर से ताला लगा रखा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना की सत्यता की जांच की. जिसमें संबंधित धर्मशाला में शोर शराबा होता पाया गया.

पुलिस देख दीवार फांदकर भागे आरोपी

जैसे ही पुलिस धर्मशाला का ताला तोड़कर अंदर घुसी तो बड़ी संख्या में मौजूद युवक-युवतियां और महिलाएं शोर-शराबे में लीन पाई गई. इस प्रकार पुलिस को देख पार्टी में मौजूद लोग धर्मशाला की छत के रास्ते से दीवार फांदकर भाग गए, जिसमें मौके पर 8 लोग पकड़े गए, जो आपस में झगड़ रहे थे. साथ ही धर्मशाला की तलाशी के दौरान एक और युवक विनय को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 35 बोतलें शराब जब्त की गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

झुंझुनू. जिले में फैले अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए झुंझुनू पुलिस की ओर से कार्रवाई का दौर जारी है. शुक्रवार को नवलगढ़ पुलिस ने भी कस्बे की एक धर्मशाला से युवतियां सहित 9 लोगों को रेव पार्टी करते पकड़ा गया है. आरोपियों की ओर से स्थानीय लोगों और पुलिस को शक ना हो इसके लिए धर्मशाला के बाहर से ताला लगा रखा था. पार्टी में कुछ युवतियां भी शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है. स्थानीय पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक के पास अंग्रेजी शराब की 35 बोतलें भी बरामद की गई है.

पढ़ें- भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

मुखबिर से स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि नवलगढ़ स्थित डंगायच धर्मशाला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां एकत्रित हुई हैं, जो रेव पार्टी कर रहे हैं. किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए धर्मशाला को बाहर से ताला लगा रखा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना की सत्यता की जांच की. जिसमें संबंधित धर्मशाला में शोर शराबा होता पाया गया.

पुलिस देख दीवार फांदकर भागे आरोपी

जैसे ही पुलिस धर्मशाला का ताला तोड़कर अंदर घुसी तो बड़ी संख्या में मौजूद युवक-युवतियां और महिलाएं शोर-शराबे में लीन पाई गई. इस प्रकार पुलिस को देख पार्टी में मौजूद लोग धर्मशाला की छत के रास्ते से दीवार फांदकर भाग गए, जिसमें मौके पर 8 लोग पकड़े गए, जो आपस में झगड़ रहे थे. साथ ही धर्मशाला की तलाशी के दौरान एक और युवक विनय को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 35 बोतलें शराब जब्त की गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.