झुंझुनू. एक ओर राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. वहीं झुंझुनू के सूरजगढ़ कस्बे में हालत इसके विपरीतहैं. यहां लोग पेजयल के लिए तरस रहे हैं. जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते पिछले पांच दिन से यहां घरों के नल सूखे हैं.
यह समस्या झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड संख्या 19 की है. जहां मुख्य बाजार इलाके में पेयजल की किल्लत से लोगों जूझ रहे हैं. पिछले चार दिन से यहां पेयजल की समस्या विकट हो गई है. स्थानीय लोग इस समस्य के लिए जलदाय विभाग को जिम्मेदार बता रहे हैं. आपको बता दें कि सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड संख्या 19 में एसआर टंकी बनी हुई है. जिसके जरिए घरों में पेयजल की सप्लाई की जाती है. पिछले चार दिनों से पम्प की मोटर खराब पड़ी है. जिसके कारण एसआर टंकी में पानी नहीं भरा गया है.
यह भी पढ़ें: अवैध हथियार तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम
पेयजल सप्लाई ठप होने से महिलाएं सिर पर मटकी ढोने को मजबूर हैं. वहीं जलदाय विभाग के कर्मचारी अपनी नाकामी छुपाते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि एक बार पम्प की मोटर ठीक कराने प्रयास किया गया, लेकिन सेंटिंग सही नहीं हो पाई है. दुबारा से मोटर रिपेयर कराने के लिए भेजा गया है. एक से दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. फिलहाल पानी के ढोते- ढोते कस्बेवासी परेशान हो गए हैं. पिछले चार दिनों से पेयजल सप्लाई ठीक नहीं हो पाई है. अब देखना होगा कि जलदाय विभाग अपने इस आश्वासन पर कितने शीघ्र खरा उतर पाता है.