ETV Bharat / state

कांग्रेसी आपसी मनमुटाव भुलाकर एकजुटता के साथ कोरोना को हराने में सहयोग करें: सांसद नरेंद्र

झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ ने राजकीय अजीत अस्पताल व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में बनाए गए कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और कांग्रेसी जन से मनमुटाव भूलकर कोरोना से ल़ड़ाई में सहयोग की अपील की.

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:01 PM IST

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड के राजकीय अजीत अस्पताल व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में बनाए गए कोविड सेंटर का आज झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ ने निरीक्षण किया औऱ चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर व कोरोना वार्ड में जाकर मरीजों के हाल जाने तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाएं भी देखीं. मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद खीचड़ ने कहा कि कांग्रेस कोविड कमेटी में चल रही राजनैतिक अंतर्कलह दुर्भाग्यपूर्ण है. कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौर में कांग्रेसजनों को आपसी मनमुटाव भूलाकर एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ने में सहयोग करना चाहिए.

हर संभव संसाधन उपलब्ध करवाने का दिलाया भरोसा

उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं का सुधार करने के लिए कोरोना वैश्विक महामारी के उपचार में उपयोग होने वाले संसाधनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा जो भी संसाधनों की कमी होगी उनको उपलब्ध करवाने के लिए सांसद कोटे से राशि स्वीकृत कर जिले के अस्पतालों में बेहतर प्रबंध किए जाएंगे. मरीजों से जानकारी लेने पर सामने आया कि खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ अच्छा चिकित्सीय परामर्श भी मिल रहा है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 1276 नए संक्रमित, 65 की हुई मौत, 6038 मरीज हुए रिकवर

चिकित्साकर्मी द्वारा उपचार के साथ-साथ घरेलू माहौल भी तैयार कर मरीजों को जल्द ठीक होने में एक बड़ा उदाहरण बन रहा है. भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी के चिकित्साकर्मी इस महामारी में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं, जो भी मरीज यहां भर्ती हुए वह संतुष्ट होकर जा रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं. इसके लिए सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाईकर्मी सभी बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर सांसद नरेंद्र खीचड़ ने राजकीय अजीत अस्पताल चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संजय कुमार सैनी से वार्ता कर अस्पताल में सांसद कोटे से उपलब्ध होने वाले संसाधनों के बारे में चर्चा की तथा जल्द ही स्वीकृति जारी कर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

सुपरस्प्रेडर के लिए जिला मुख्यालय से लिए सैम्पल

झुंझुनू. जिले में कोविड संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के दिशा में स्थानीय चिकित्सा प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है. इसी में आज जिला मुख्यालय के गांधी चौक और ताल बाजार में ठेले वालो, किराना दुकानदारों के सैम्पल लिए. सैम्पल स्थलों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर स्वयं पहुंच कर कोविड प्रोटोकॉल की समझाइश कर लोगों को सैम्पल करवाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही सैंपलिंग को बढाने के लिए बीसीएमएओ डॉ. मनोज कुमार डूडी ने एक रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया. इसमे डॉ. वसिम, अब्दुल रसीद, श्रवन कुमार, ललित जांगिड़ एवं कैलाश को मेम्बर बनाकर ताल बाजार, पुराना बस स्टैंड व गांधी चौक पर सुपर स्प्रेडर के सैंपल लेने भेजा.

पढ़ें: झालावाड़ में हुई वसुंधरा जन रसोई की शुरूआत, जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क भोजन के पैकेट

बीसीएमओ डॉ. डूडी ने बताया की पिछले कुछ दिनों से कोविड पॉजिटिव के नए मामलों मे गिरावट आई है, जो अच्छा संकेत है. लेकिन इस समय थोड़ी सी लापरवाही दुबारा संक्रमण फैला सकती हैं. इसी क्रम में सुपर स्प्रेडर के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए हैं. सैम्पल लिए सौ से अधिक सभी लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए.

कोरोना पर एक्शन मोड में प्रशासन

जिला प्रशासन अब अनलॉक की शुरुआत में कोरोना संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध और एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने आज समस्त बीसीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि वे शहरी क्षेत्र में रोजाना कम से कम 100 सैंपलिंग अनिवार्य रूप से करवाए. वहीं शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे भी करवाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव ना हो सके. उन्होंने सैंपलिंग की रिपोर्ट प्रतिदिन 9 बजे तक देने के निर्देश भी दिए.

इस संबंध में उन्होंने सीएमएचओ को भी लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए. वहीं आरसीएचओ दयानंद यादव को 45 से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन सभी ब्लॉक्स में आनुपातिक रूप से आवंटित करने की रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में चिकित्सा विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड के राजकीय अजीत अस्पताल व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में बनाए गए कोविड सेंटर का आज झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ ने निरीक्षण किया औऱ चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर व कोरोना वार्ड में जाकर मरीजों के हाल जाने तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाएं भी देखीं. मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद खीचड़ ने कहा कि कांग्रेस कोविड कमेटी में चल रही राजनैतिक अंतर्कलह दुर्भाग्यपूर्ण है. कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौर में कांग्रेसजनों को आपसी मनमुटाव भूलाकर एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ने में सहयोग करना चाहिए.

हर संभव संसाधन उपलब्ध करवाने का दिलाया भरोसा

उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं का सुधार करने के लिए कोरोना वैश्विक महामारी के उपचार में उपयोग होने वाले संसाधनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा जो भी संसाधनों की कमी होगी उनको उपलब्ध करवाने के लिए सांसद कोटे से राशि स्वीकृत कर जिले के अस्पतालों में बेहतर प्रबंध किए जाएंगे. मरीजों से जानकारी लेने पर सामने आया कि खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ अच्छा चिकित्सीय परामर्श भी मिल रहा है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 1276 नए संक्रमित, 65 की हुई मौत, 6038 मरीज हुए रिकवर

चिकित्साकर्मी द्वारा उपचार के साथ-साथ घरेलू माहौल भी तैयार कर मरीजों को जल्द ठीक होने में एक बड़ा उदाहरण बन रहा है. भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी के चिकित्साकर्मी इस महामारी में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं, जो भी मरीज यहां भर्ती हुए वह संतुष्ट होकर जा रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं. इसके लिए सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाईकर्मी सभी बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर सांसद नरेंद्र खीचड़ ने राजकीय अजीत अस्पताल चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संजय कुमार सैनी से वार्ता कर अस्पताल में सांसद कोटे से उपलब्ध होने वाले संसाधनों के बारे में चर्चा की तथा जल्द ही स्वीकृति जारी कर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

सुपरस्प्रेडर के लिए जिला मुख्यालय से लिए सैम्पल

झुंझुनू. जिले में कोविड संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के दिशा में स्थानीय चिकित्सा प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है. इसी में आज जिला मुख्यालय के गांधी चौक और ताल बाजार में ठेले वालो, किराना दुकानदारों के सैम्पल लिए. सैम्पल स्थलों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर स्वयं पहुंच कर कोविड प्रोटोकॉल की समझाइश कर लोगों को सैम्पल करवाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही सैंपलिंग को बढाने के लिए बीसीएमएओ डॉ. मनोज कुमार डूडी ने एक रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया. इसमे डॉ. वसिम, अब्दुल रसीद, श्रवन कुमार, ललित जांगिड़ एवं कैलाश को मेम्बर बनाकर ताल बाजार, पुराना बस स्टैंड व गांधी चौक पर सुपर स्प्रेडर के सैंपल लेने भेजा.

पढ़ें: झालावाड़ में हुई वसुंधरा जन रसोई की शुरूआत, जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क भोजन के पैकेट

बीसीएमओ डॉ. डूडी ने बताया की पिछले कुछ दिनों से कोविड पॉजिटिव के नए मामलों मे गिरावट आई है, जो अच्छा संकेत है. लेकिन इस समय थोड़ी सी लापरवाही दुबारा संक्रमण फैला सकती हैं. इसी क्रम में सुपर स्प्रेडर के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए हैं. सैम्पल लिए सौ से अधिक सभी लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए.

कोरोना पर एक्शन मोड में प्रशासन

जिला प्रशासन अब अनलॉक की शुरुआत में कोरोना संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध और एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने आज समस्त बीसीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि वे शहरी क्षेत्र में रोजाना कम से कम 100 सैंपलिंग अनिवार्य रूप से करवाए. वहीं शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे भी करवाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव ना हो सके. उन्होंने सैंपलिंग की रिपोर्ट प्रतिदिन 9 बजे तक देने के निर्देश भी दिए.

इस संबंध में उन्होंने सीएमएचओ को भी लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए. वहीं आरसीएचओ दयानंद यादव को 45 से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन सभी ब्लॉक्स में आनुपातिक रूप से आवंटित करने की रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में चिकित्सा विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.