खेतड़ी (झुंझुनू). चार दिन पूर्व खेतड़ी नगर में हथियार सहित हरियाणा के दो खतरनाक आरोपियों को हथियारों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर ठीक से सांस भी नहीं ली थी कि खेतड़ी में एक और वारदात घटित हो गई.
बता दें कि एक पूर्व सैनिक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर शुक्रवार की रात को एक डंपर चालक की कनपटी पर लाइसेंसी पिस्तौल लगाकर 45 सौ रुपए की लूट कर ली और दोनों मौके से फरार हो गए. जिन्हें सुबह पांच बजे के करीब पुलिस ने निजामपुर मोड़ से धर दबोचा. वहीं अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि देव रोड निवासी कमल कुमार ने रात को पुलिस को सूचना दी कि वह अपना डंपर लेकर नीमकाथाना की तरफ से आ रहा था तभी पीछे से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर में सवार होकर दो व्यक्ति आए और उसके कनपटी पर पिस्तौल लगा कर उसके पास से 45 सौ रुपए की नगदी छीनकर ले गए, वहीं अंधेरा होने की वजह से वह उनको देख नहीं पाया.
बता दें कि कमल कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गाड़ी नंबर तलाश की तो रात को गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, महेश सैनी और चालक अशोक कुमार ने निजामपुर मोड़ के पास पूर्व सैनिक हेमराज सिंह और उसका साथी मोहनलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः अलवर: बहरोड़ में व्यापारी से लूट मामला, व्यापारियों ने बाजार बंदकर जताया विरोध
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच नानू वाली बावड़ी में एक होटल के पास यह घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए थे और आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी एक लाइसेंसी पिस्तौल तथा दो मैगजीन बरामद किए हैं.