झुंझुनू. जिला कलेक्टर रवि जैन का तबादला परिवहन विभाग में शासन सचिव के पद पर हो गया है. वह 13 महीने तक झुंझुनू के कलेक्टर रहे. कलेक्टर रवि जैन ने अपने छोटे से इस कार्यकाल में विरोध के बावजूद कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और उन्हें आखिर तक अमलीजामा पहनाकर जनता को राहत दी. इस दौरान कलेक्टर रवि जैन ने कई विवादित मुद्दे को सुलझाया.
इस में सबसे पहला मुद्दा पुराना बस स्टैंड को खैमीशक्ति पर स्थानांतरित करना था. विरोध के बावजूद बस स्टैंड को खैमीशक्ती पर स्थानांतरित किया गया. जिसके लेकर व्यापारियों और बस मालिकों ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन इसके बावजूद सख्ती के चलते पुराना बस स्टैंड नई जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया. इससे कुछ लोगों के व्यापार को जरूर नुकसान हुआ, लेकिन जनता को सहूलियत मिली.
वकीलों के विरोध का भी करना पड़ा सामना
दूसरा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था कोर्ट परिसर के बरामदे को खाली करवाना. वकीलों के विरोध के बावजूद कलेक्टर रवि जैन ने बरामदे को खाली करवा कर जनता को राहत दी. तीसरा मुद्दा था कलेक्ट्रेट में पार्किंग, इसे भी कलेक्टर ने समाधान खोजा और पिछली साइड में पार्किंग की व्यवस्था करवाई.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूः जर्जर हालत में CHC के क्वार्टर, चिकित्सा विभाग नहीं दे रहा ध्यान
उन्होंने आवारा पशु की समस्या से निजात दिलाने के लिए 10 ग्राम पंचायतों में छोटी-छोटी गौशाला बनाने के लिए जमीनों का आवंटन किया, यह पूरे जिले में हो पाता, तो किसानों को बड़ा फायदा हो सकता था. अब उनकी जगह उमरदीन खान को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक से झुंझुनू जिला कलेक्टर बनाया गया है.