झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान कलेक्टर खान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ेन लगे हैं. लिहाजा कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में धर्मगुरु सहयोग करें.
उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील की है कि वे अजान, आरती इत्यादि में लोगों से मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने और वैक्सीनेशन करवाने की अपील करें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि धर्मगुरु लोगों से खुद ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की समझाइश करें, ताकि पुलिस को सख्ती बरतने पर मजबूर नहीं होना पड़े.
धर्मगुरुओं ने दिए सुझाव
बैठक में चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज ने कहा कि प्रशासन द्वारा आमजन को कोरोना की गाइडलाइन के प्रति सख्ती से पालना करवाई जाए. वहीं कमरुद्दीन शाह दरगाह गद्दी नशीन ऐजाज नबी ने कहा कि आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें. साथ ही पालना नहीं करने पर जुर्माना किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जाए.
यह भी पढ़ें- कोटा: विदेशी महिला ने RPF गश्ती जवान पर लगाया चलती ट्रेन में छेड़छाड़ करने का आरोप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमिया ने सुझाव दिया कि मास्क नहीं पहनने पर लोगों को दंडित किया जाए. वहीं शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएं. डॉ. एसडी चोपदार सोसायटी के सदस्य एडवोकेट इरशाद फारूकी ने सुझाव देते हुए कहा कि शहर में लोगों को मास्क एवं दो गज की दूरी की पालना नहीं हो पा रही है, इसके लिए शहर में बाइक से पुलिसकर्मियों द्वारा माइक के माध्यम से लोगों को इसकी पालना करने के लिए पाबंद किया जाए.