झुंझुनू. स्कूलों में छुट्टियों के बाद केवल न्यायालय ऐसी जगह थी, जहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे. इसमें मुवक्किल अपने कामों के लिए आ रहे थे तो वकीलों को भी तारीख पेशी के लिए आना पड़ रहा था. ऐसे में अब बार एसोसिएशन ने कार्य स्थगित करने का निर्णय कर लिया है.
पढ़ें- बलात्कार के मामलों को दबाया जाता है, ताकि सरकार की छवि न बिगड़े : कटारिया
बार की ओर से सभी अधिवक्ताओं को सूचित कर दिया गया है कि 17 से 21 मार्च तक वर्क सस्पेंड रहेगा और ऐसे में उसके बाद शनिवार और रविवार आने वाला है. अगला कार्य दिवस 24 मार्च को ही होगा और हो सकता है तब कोई निर्णय लिया गया.
कॉमन तारीख रहेगी सभी मुकदमों में
ऐसे में इस सप्ताह में सभी मुकदमों में अगली कॉमन तारीख दी जाएगी. वकीलों की हड़ताल या अन्य किसी कारणों से वर्क सस्पेंड होने पर भी ऐसा ही होता आया है, लेकिन बताया जाता है कि किसी बीमारी की वजह से पूरे 1 सप्ताह का वर्क सस्पेंड पहली बार हो रहा है.