ETV Bharat / state

कोरोना के चलते झुंझुनू बार एसोसिएशन ने किया वर्क सस्पेंड - झुंझुनू बार एसोसिएशन

झुंझुनू बार एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के चलते 17 से 21 मार्च तक वर्क स्थगित कर दिया है. हालांकि पहले दिन अधिवक्ता न्यायालय में आ चुके थे और इसलिए काम अन्य दिनों की तरह ही चलता रहा.

Corona in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज
कोरोना के चलते झुंझुनू बार एसोसिएशन ने किया वर्क सस्पेंड
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:35 PM IST

झुंझुनू. स्कूलों में छुट्टियों के बाद केवल न्यायालय ऐसी जगह थी, जहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे. इसमें मुवक्किल अपने कामों के लिए आ रहे थे तो वकीलों को भी तारीख पेशी के लिए आना पड़ रहा था. ऐसे में अब बार एसोसिएशन ने कार्य स्थगित करने का निर्णय कर लिया है.

कोरोना के चलते झुंझुनू बार एसोसिएशन ने किया वर्क सस्पेंड

पढ़ें- बलात्कार के मामलों को दबाया जाता है, ताकि सरकार की छवि न बिगड़े : कटारिया

बार की ओर से सभी अधिवक्ताओं को सूचित कर दिया गया है कि 17 से 21 मार्च तक वर्क सस्पेंड रहेगा और ऐसे में उसके बाद शनिवार और रविवार आने वाला है. अगला कार्य दिवस 24 मार्च को ही होगा और हो सकता है तब कोई निर्णय लिया गया.

कॉमन तारीख रहेगी सभी मुकदमों में

ऐसे में इस सप्ताह में सभी मुकदमों में अगली कॉमन तारीख दी जाएगी. वकीलों की हड़ताल या अन्य किसी कारणों से वर्क सस्पेंड होने पर भी ऐसा ही होता आया है, लेकिन बताया जाता है कि किसी बीमारी की वजह से पूरे 1 सप्ताह का वर्क सस्पेंड पहली बार हो रहा है.

झुंझुनू. स्कूलों में छुट्टियों के बाद केवल न्यायालय ऐसी जगह थी, जहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे. इसमें मुवक्किल अपने कामों के लिए आ रहे थे तो वकीलों को भी तारीख पेशी के लिए आना पड़ रहा था. ऐसे में अब बार एसोसिएशन ने कार्य स्थगित करने का निर्णय कर लिया है.

कोरोना के चलते झुंझुनू बार एसोसिएशन ने किया वर्क सस्पेंड

पढ़ें- बलात्कार के मामलों को दबाया जाता है, ताकि सरकार की छवि न बिगड़े : कटारिया

बार की ओर से सभी अधिवक्ताओं को सूचित कर दिया गया है कि 17 से 21 मार्च तक वर्क सस्पेंड रहेगा और ऐसे में उसके बाद शनिवार और रविवार आने वाला है. अगला कार्य दिवस 24 मार्च को ही होगा और हो सकता है तब कोई निर्णय लिया गया.

कॉमन तारीख रहेगी सभी मुकदमों में

ऐसे में इस सप्ताह में सभी मुकदमों में अगली कॉमन तारीख दी जाएगी. वकीलों की हड़ताल या अन्य किसी कारणों से वर्क सस्पेंड होने पर भी ऐसा ही होता आया है, लेकिन बताया जाता है कि किसी बीमारी की वजह से पूरे 1 सप्ताह का वर्क सस्पेंड पहली बार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.