चिड़ावा (झुंझुनू). जिले में एक नाबालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. यह घटना सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के लोटिया गांव की बताई जा रही है. वहीं नाबालिक छात्रा का शव चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है. उधर, सूरजगढ़ थाने के बाहर सर्व समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि नाबालिक के पिता सुरेंद्र ने बताया कि बीती रात 11 बजे नाबालिग छात्रा पढ़ने के बाद सो गई थी. इसके बाद रात करीब 2:40 बजे जब उसके कमरे में जाकर देखा तो नाबालिक अपने कमरे में नहीं थी. काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन लड़की नहीं मिली.
जिसके बाद पड़ोस के ही परिवार में चाची पार्वती देवी ने मृतका के घर पर आकर बताया कि लड़की उसके घर पर सोई हुई है. जब परिजन उनके घर पहुंचे तो देखा कि लड़की के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ मिला, साथ ही गले में दुपट्टा का फंदा सा लगाया हुआ है. परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया उसके बाद उसकी हत्या की गई.