ETV Bharat / state

वेतन विसंगति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जेल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - jail guards unwell admitted in khetari jhunjhunu

वेतन विसंगति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जेल कर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 2:13 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं . वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर खेतड़ी सब जेल में पिछले तीन दिन से जेल कर्मचारियों की ओर से मैस का बहिष्कार कर अनशन किया जा रहा है. इस दौरान अनशन पर बैठे एक जेल कर्मचारी की शनिवार देर रात तबीयत बिगड़ गई, जिसको उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में जेल कर्मचारी का उपचार किया जा रहा है.

जेलर मोतीलाल ने बताया कि जेल कर्मचारी पिछले काफी समय से वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से जेल कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हैं. जेल कर्मचारियों ने पिछले सात दिन तक काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर विरोध जताया. इसके बाद उन्होंने मैस का बहिष्कार कर अनशन शुरू किया था. तीन दिन से चल रहे अनशन आंदोलन के तीसरे दिन रात को जेल कर्मचारी मुंशी लाल की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया.

कर्मचारी के बेहोश होने की सूचना पर 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, जिसमें बीमार कर्मचारी को खेतड़ी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर ड्रिप लगाई है, जहां कर्मचारी का उपचार जारी है. अस्पताल में फिजिशियन डॉ अनिल जांगिड़ की टीम अनशन कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की. वहीं अस्पताल में भर्ती जेल कर्मचारी का उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें Jail guards on Hunger Strike: भूख हड़ताल पर बैठे 7 जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ी

जेल कर्मचारियों ने बताया कि वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. जनवरी 2023 में भी जेल कर्मचारियों की ओर से अनशन आंदोलन किया गया था. उस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देने पर जेल कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था. लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने से कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं.

आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना तो कर्मचारी निरंतर रूप से अपना आंदोलन जारी रखेंगे. डॉ अनिल जांगिड़ ने बताया कि जेल कर्मचारी मुंशीलाल के अनशन पर होने के कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है. बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जिनको वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. कर्मचारी को खानपान को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.

खेतड़ी/झुंझुनूं . वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर खेतड़ी सब जेल में पिछले तीन दिन से जेल कर्मचारियों की ओर से मैस का बहिष्कार कर अनशन किया जा रहा है. इस दौरान अनशन पर बैठे एक जेल कर्मचारी की शनिवार देर रात तबीयत बिगड़ गई, जिसको उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में जेल कर्मचारी का उपचार किया जा रहा है.

जेलर मोतीलाल ने बताया कि जेल कर्मचारी पिछले काफी समय से वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से जेल कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हैं. जेल कर्मचारियों ने पिछले सात दिन तक काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर विरोध जताया. इसके बाद उन्होंने मैस का बहिष्कार कर अनशन शुरू किया था. तीन दिन से चल रहे अनशन आंदोलन के तीसरे दिन रात को जेल कर्मचारी मुंशी लाल की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया.

कर्मचारी के बेहोश होने की सूचना पर 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, जिसमें बीमार कर्मचारी को खेतड़ी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर ड्रिप लगाई है, जहां कर्मचारी का उपचार जारी है. अस्पताल में फिजिशियन डॉ अनिल जांगिड़ की टीम अनशन कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की. वहीं अस्पताल में भर्ती जेल कर्मचारी का उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें Jail guards on Hunger Strike: भूख हड़ताल पर बैठे 7 जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ी

जेल कर्मचारियों ने बताया कि वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. जनवरी 2023 में भी जेल कर्मचारियों की ओर से अनशन आंदोलन किया गया था. उस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देने पर जेल कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था. लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने से कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं.

आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना तो कर्मचारी निरंतर रूप से अपना आंदोलन जारी रखेंगे. डॉ अनिल जांगिड़ ने बताया कि जेल कर्मचारी मुंशीलाल के अनशन पर होने के कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है. बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जिनको वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. कर्मचारी को खानपान को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.