सूरजगढ़ (झुंझुनू). देश में चल रहे लॉकडाउन के दैरान किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार और प्रशासन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम में जुटा हुआ है. इसी क्रम में सूरजगढ़ प्रशासन ने दो दिन पहले हरियाणा सीमा से जिले में घुसे मजदूरों को उनके घर चित्तौड़गढ़ भिजवाकर मानवता का धर्म निभाया है.
दरअसल, 20 अप्रेल को सीकर से लोहारू जा रहे चित्तौड़गढ़ के मजदूरों को सूरजगढ़ प्रशासन ने कासनी गांव में पकड़ा था. प्रशासन ने सभी लोगों को मेडिकल जांच करवाकर, उन्हें मंडी के संस्कृत विधालय में ठहरा दिया था. जिसके बाद संस्कृत विधालय में ठहरे इन मजदूरों ने एसडीएम अभिलाषा सिंह और अन्य अधिकारियों से चित्तौड़गढ़ भेजने की गुहार लगाई थी. जिस पर एसडीएम अभिलाषा सिंह और कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार की शाम को सभी मजदूरों को रोडवेज बस से चित्तौड़गढ़ भिजवाया दिया.
पढ़ेंः कोटा में बिहार के छात्रों ने शुरू किया अनशन, नीतीश सरकार से घर पहुंचाने की मांग
लॉकडाउन के दौरान पीड़ा झेल रहे मजदूरों के चेहरों पर घर लौटने की काफी खुशी देखी गई. नन्हे-नन्हे मासूमों के साथ घर लौट रहे मजदूरों ने सूरजगढ़ एसडीएम सहित अन्य प्रशासन के लोगों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.