ETV Bharat / state

राजस्थान में आया भयंकर बवंडर, पूरे शेखावाटी में थमा जन-जीवन... Video - तूफान

झुंझुनू में रविवार को भयंकर तूफान आया. कुछ देर तक चले तूफान के चलते जमीन और आसमान तक धूल ही धूल नजर आ रही थी.

झुंझुनू में आया भयंकर तूफान
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 6:30 PM IST

झुंझुनू. जिले में रविवार को भयंकर तूफान आया. तूफान ने धीरे-धीरे पूरे झुंझुनू को अपने आगोश में ले लिया. पश्चिमी दिशा से उठा यह तूफान जमीन से लेकर आसमान तक ऐसा लगा की मानव काल बनकर आया हो, जिसने भी इसे देखा एक वक्त के लिए वह थम सा गया.

राजस्थान में आया भयंकर बवंडर

बता दें कि तूफान इतनी तेज था कि कुछ देर के लिए लोग अपने घरों में छुप गए. तूफान ने दिन में ही लोगों को रात का एहसास करा दिया. पहले तो देखने से लगा कि तूफान बवंडर की शक्ल में आ रहा है, तो लोगों ने जल्दी-जल्दी अपने घरों के बाहर पड़े सामान अंदर रखकर घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए. फिर जैसे-जैसे तूफान लोगों के पास आता गया. वैसे-वैसे इसकी भयानक शक्ल देखने को मिली.

वहीं जिनकी फसलें अभी खेतों में खड़ी हुई हैं. साथ ही जिनकी फसलें कट चुकी हैं, उन किसानों को फिक्र होने लगी की अब क्या होगा. क्योंकि तूफान को देखकर तो वे बोल भी नहीं पा रहे हैं कि क्या बचा होगा.

झुंझुनू. जिले में रविवार को भयंकर तूफान आया. तूफान ने धीरे-धीरे पूरे झुंझुनू को अपने आगोश में ले लिया. पश्चिमी दिशा से उठा यह तूफान जमीन से लेकर आसमान तक ऐसा लगा की मानव काल बनकर आया हो, जिसने भी इसे देखा एक वक्त के लिए वह थम सा गया.

राजस्थान में आया भयंकर बवंडर

बता दें कि तूफान इतनी तेज था कि कुछ देर के लिए लोग अपने घरों में छुप गए. तूफान ने दिन में ही लोगों को रात का एहसास करा दिया. पहले तो देखने से लगा कि तूफान बवंडर की शक्ल में आ रहा है, तो लोगों ने जल्दी-जल्दी अपने घरों के बाहर पड़े सामान अंदर रखकर घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए. फिर जैसे-जैसे तूफान लोगों के पास आता गया. वैसे-वैसे इसकी भयानक शक्ल देखने को मिली.

वहीं जिनकी फसलें अभी खेतों में खड़ी हुई हैं. साथ ही जिनकी फसलें कट चुकी हैं, उन किसानों को फिक्र होने लगी की अब क्या होगा. क्योंकि तूफान को देखकर तो वे बोल भी नहीं पा रहे हैं कि क्या बचा होगा.

Intro:झुंझुनू में आया भयंकर तूफान

रेत की आगोश में पूरा झुंझुनू

तूफान की शक्ल इतनी भयावह की दिन में हुई रात


Body:झुंझुनू के अंदर भयंकर तूफान का दौर जारी है धीरे-धीरे उठे इस तूफान ने भयंकर रूप लेते हुए पूरे झुंझुनू को अपने आगोश में ले लिया। पश्चिमी दिशा से आया यह तूफान जमीन से लेकर आसमान तक मानव काल रूपी रूप में आया हो जिसने भी इसे देखा एक वक्त के लिए तो वह थम सा गया फिर तुरंत प्रभाव से अपने घरों के अंदर सब दुबक कर बैठ गए। तूफान ने दिन के अंदर ही लोगों को रात का एहसास करा दिया ।

पहले तो देखने से लगा कि तूफान बवंडर की शक्ल में आ रहा है तो लोगों ने जल्दी-जल्दी अपने घरों के बाहर पड़े सामान अंदर रख के घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए फिर जैसे-जैसे तूफान लोगों के पास आता गया वैसे वैसे इसकी भयानक शक्ल देखने को मिली, जिन की फसलें अभी भी खड़ी है या काटी है उनको अपनी फसलों की फिक्र हो रही है क्योंकि तूफान को देख कर तो वे बोल भी नहीं पा रहे हैं कि क्या बचा होगा क्या रहा होगा, वहीं नुकसान की बात करें तो नुकसान का आकलन इसके थमने के बाद पता चलेगा कि किस क्षेत्र में इसका प्रभाव ज्यादा रहा और किस क्षेत्र में इसने ज्यादा नुकसान किया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.