झुंझुनू. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के पदाधिकारियों ने कल्पवृक्ष अस्पताल पिलानी के निर्देशक डॉ. करण बेनीवाल के खिलाफ दर्ज FIR को न्यायालय के आदेशों की अवहेलना बताया है. एसोसिएशन के पदाधिकारी ने एसपी मनीष त्रिपाठी को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में डॉ. बेनिवाल के खिलाफ 12 जून को संजय सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया था.
उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि किसी भी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले सक्षम अधिकारियों के एक बोर्ड से अनुसंधान करवाना जरूरी है जिसमें 6 चिकित्सक अधिकारी शामिल होते हैं जो अपने जांच में निर्णय लेते हैं कि संबंधित चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए या नहीं. जबकि मामले में इस प्रोटोकॉल का पालन न कर सीधे FIR दर्ज कर ली गई. ऐसे में इसे खारिज कर सक्षम अधिकारियों से बोर्ड इस मामले की जांच करवाए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों अस्पताल में लड़की की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि पैसों के लिए बेटी के मृत शरीर को वेंटिलेटर पर रखा था और चार लाख रुपये वसूलने के बाद उसे रेफर भी कर दिया था.
ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर लालचंद ढाका, डॉ. कुंदन सिंह मेल, डॉ. कमल चंद सैनी, डॉक्टर डॉ. पीएल काजला, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. अंकुर मिल, डॉ. पुष्पेंद्र बुडानिया, डॉ कपिल तेतरवाल, डॉ. पुष्पेंद्र बुडानिया, राजेश कटेवा शामिल थे.
ग्रामीणों ने घेरी चनाना चौकी
झुंझुनू के चनाना पुलिस चौकी के सिपाही की ओर से सोमवार को भुकाना गांव के दो परिवारों के बीच सीमा विवाद को लेकर एक पक्ष के युवक को धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर पीटने के मामले में आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार सुबह भुकाना गांव में एकत्रित हो गए. गांव के युवक के साथ पुलिस की ओर से की गई मारपीट के विरोध में मीटिंग की गई. मीटिंग में जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, पसस उम्मेद सिंह ,दलीप नेहरा, लक्ष्मण सिंह मास्टर रहे और उन्होंने एसआई रामदेव सिंह को मामले से अवगत करवाया. भुकाना में ग्रामीणों से समझाइश के लिए चिड़ावा थाने से एसआई रामदेव सिंह मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने एसआई रामदेव सिंह को गांव के युवक के साथ चनाना चौकी के सिपाही की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार के बारे में बताया. ग्रामीणों ने एसआई से सिपाही अनूप को चौकी से हटाने की मांग की. एसआई रामदेव सिंह ने ग्रामीणों को आश्वसन दिया कि सिपाही अनूप को चनाना चौकी से हटा दिया जाएगा. आश्वसन के बाद ग्रामीणों ने चनाना चौकी का घेराव बंद किया.