झुंझुनूं. सूरजगढ़ पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 30 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है. 950 कॉर्टन में भरे 45600 प्लास्टिक के पव्वों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त कैंटर और नेक्सॉन गाड़ी भी जब्त की है.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्येनजर पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी है. जिसके चलते पुलिस ने सूरजगढ़ में नाकाबंदी के दौरान एक किर को रुकवाया था. दो आरोपियों से पूछताछ की गई और गाड़ी की तलाशी ली गई, तो करीब 10 कॉर्टन शराब के भरे हुए थे. उन्हें जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीछे से एक कैंटर गाड़ी में शराब भरी हुई है. उसे रुकवा कर उसकी तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. दोनों वाहनों से जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए है. गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार, मुकेश, विनोद कुमार, विजेन्द्र है.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सूरजगढ़ व डीएसटी द्वारा अगुवाना तिराहा पर संयुक्त नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक नेक्सॉन गाडी आई, जिसे रोका तो गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिले. गाड़ी की तलाशी की बात पर आरोपी घबरा गए. पूछताछ में उन्होंने बताया कि पीछे आ रही कैंटर में शराब भरी है. तलाशी में 950 कॉर्टन में भरे 45600 प्लास्टिक के पव्वे मिले. पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है.