झुंझुनू. जिले के शहीदी पार्क में राजस्थान दिव्यांग संस्थान की मासिक बैठक हुई. राजस्थान विज्ञान संस्थान के प्रदेश मंत्री हरचंद महलाने बताया कि यह बैठक हर महीने की 10 तारीख को की जाती है. इस बैठक में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन वितरित की जाती है और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनके फार्म दिव्यांगों को उपलब्ध कराए जाते हैं और संबंधित विभाग को फॉर्म भेजे जाते हैं.
राजस्थान दिव्यांग संस्थान की इस बार की मासिक बैठक की अलग विशेषता रही. इस बार बैठक में दिव्यांग खिलाड़ी विजेताओं का सम्मान किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई. प्रदेश मंत्री हरचंद महला ने बताया कि यह बैठक कोरोना काल में हो रही है. इसके लिए जिला कलेक्टर की विशेष अनुमति लेने के बाद ही शहीदी पार्क में इस बैठक का आयोजन किया गया है.
इस बार की बैठक की विशेषता है कि 19वीं नेशनल एथलीट चैंपियनशिप में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ी और विजेताओं का संस्थान ने हार पहनाकर सम्मान किया है और अन्य दिव्यांगों को भी प्रोत्साहित किया है. ताकि वह भी इन दिव्यांग विजेताओं की तरह अपना भविष्य उज्जवल बना सकें. इस चैंपियनशिप में जिले के 7 खिलाड़ी जीत कर आए थे. जिनका संस्थान की ओर से हार पहनाकर सम्मान किया गया.
पढ़ें: झुंझुनू में सभी पेट्रोल पंप रहे बंद, प्रदेश व्यापी हड़ताल को दिया गया समर्थन
वहीं, विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने-अपने विचार साझा किए और अन्य लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया. राजस्थान दिव्यांग संस्थान की मासिक बैठक में 10 अप्रैल के दिव्यांग जरूरतमंदों के आवेदन के अनुसार ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सिलाई मशीन दिए गए. इनमें 7 व्हीलचेयर, 2 सिलाई मशीन, तीन बैसाखी, 7 ट्राई साइकिल वितरित किए गए हैं.
साथ ही साथ नए आवेदन फॉर्म में 5 ट्राई साइकिल दो बैसाकी और तीन रेलवे के लिए और चार सिलाई मशीन वितरण के लिए फॉर्म भरे गए हैं. यह सभी आगामी बैठक में वितरित किए जाएंगे. बता दें कि इस बैठक में 7 दिव्यांग खिलाड़ी विजेताओं का सम्मान किया गया था. इन दिव्यांग विजेता खिलाड़ियों ने 19वीं नेशनल एथलीट चैंपियनशिप में एक गोल्ड एक रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर झुंझुनू और देश का नाम रोशन किया है.