झुंझुनू. बैंक ऋण बकाया होने पर एक मकान को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार शहर में कमल हाइटस के पास महेंद्र गोटेवाला के मकान को करीब चार करोड़ रुपये एसएआरबी का ऋण बकाया होने पर सील किया गया है. जिसके बाद एसएआरबी की टीम ने मकान को सील कर वहां पर गार्ड तैनात किए हैं.
बता दें कि महेंद्र गोटेवाला व अन्य ने मंड्रेला रोड स्थित असाही इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आवासीय कालोनी के निर्माण के लिए बैंक से 15 करोड़ के करीब ऋण लिया था. जिसमें चार करोड़ रुपये जमानती के तौर पर मकानों के कागजात वगैरह दिए गए थे. जिसका समय पर ऋण नहीं चुका पाने की वजह से मकान को सील कर दिया गया है.
बैंक अधिकारियों की ओर से मकान पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि उक्त मकान को सील कर दिया गया है और सीज तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. इसलिए सील से कोई भी छेड़छाड़ ना करें.
झुंझुनू में अवैध खनन की शिकायत करने पर युवक से मारपीट....
जिले के खेतड़ी उपखंड के धीरजपूरा में खनन माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. जहां गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर एक युवक के साथ मारपीट क उसे घायल कर दिया गया. अवैध खनन का विरोध करने पर एक व्यक्ति के साथ अपहरण कर मारपीट करने का मामला खेतड़ी थाना में दर्ज किया गया है.