सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से जिले के खेतड़ी के किसानों का काफी नुकसान हुआ है. साथ ही एक किसान की भैंस और पाड़ी भी मर गई है.
जानकारी के अनुसार खेतड़ी में रविवार को आए तेज आंधी के साथ ओले गिरे है. क्षेत्र के जसरापुर, लोयल में मोटे-मोटे और डाडा फतेहपुरा, मेहाड़ा, बसई क्षेत्र में रसगुल्ले के आकार के ओले गिरे. समाजसेवी प्रभु राजोता ने बताया आकाशीय बिजली गिरने से किसान मुखराम गुर्जर कि एक भैस और एक पाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई है.
पढ़ेंः प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि
वहीं किसान रामेश्वर गुर्जर की मिर्च और अन्य फसल नष्ट हो गई है. किसान रामेश्वरलाल बीपीएल परिवार से है और किसान रोहिताश यादव की भैंस घायल हो गई थी. टीन सैड तेज अंधड़ से उड़ गया. वहीं बनवास और सिंघाना में दोपहर को आई आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई है. करीब दोपहर 2 बजे आसमान में बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बरसात भी शुरू हुई.
बरसात के साथ तेज हवाओं का दौर भी लगातार एक घंटे तक जारी रहा. तूफान इतना तेज था कि कई बिजली विभाग के पोल और ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए. बनवास के एचडीएफसी बैंक के सामने लगा ट्रांसफार्मर टूट कर गिर गया. कई दुकानदारों के मार्बल पटिया टूट कर गिर गई. वहीं दुकानों के आगे लगी टीन सैड भी उड़ गए है.
पढ़ेंः करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट
बता दें कि बनवास के खेतों में कई पेड़ टूट कर गिर गए. खेतों में लगी झाड़ियों की बाड़ भी उड़कर सड़कों पर आ गई. जिससे आवागमन भी बाधित हुआ. नुकसान की सूचना पर सिंघाना सरपंच विजय पांडे मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बिजली विभाग को लाइन ठीक करने के लिए सूचित किया.