ETV Bharat / state

करीब 50 बदमाश...10 से अधिक गाड़ियां, मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, लेकिन धरे गए

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 5:45 PM IST

झुंझुनू में खेतड़ी उपखंड के गांव जसरापुर ग्राम पंचायत के पीपली बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर माफी की करीब 10 बीघा जमीन पर फिल्मी अंदाज में कब्जा करने के इरादे से आए हरियाणा के 11 बदमाशों को पुलिस ने अलग-अलग गांवों में घेरकर पकड़ा है. साथ ही आरोपियों की चार गाड़ियां भी जब्त की गई है.

झुंझुनू न्यूज  हरियाणा के बदमाश  मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा  बदमाश गिरफ्तार  Rogue arrested  Jhunjhunu News  Crooks of Haryana  Temples of forgiveness occupy the land
बदमाश गिरफ्तार

झुंझुनू. खेतड़ी उपखंड के गांव जसरापुर ग्राम पंचायत के पीपली बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर माफी की करीब 10 बीघा जमीन पर फिल्मी अंदाज में कब्जा करने के इरादे से आए हरियाणा के 11 बदमाशों को पुलिस ने अलग-अलग गांवों में घेरकर पकड़ा है. साथ ही आरोपियों की चार गाड़ियां भी जब्त की गई है. इनके साथ आए 30 से अधिक साथी फरार हैं.

डीएसपी खेतड़ी, विजय कुमार का बयान...

बता दें, करीब 10 से अधिक गाड़ियों में हरियाणा के करीब 50 से अधिक बदमाश दोपहर करीब ढाई बजे पचेरी टोल बूथ से झुंझुनू की सीमा में घुसे. टोल पर इन लोगों ने टोल नहीं चुकाया और आगे निकल गए. इनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इनका पीछा किया तो ये लोग अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए, लेकिन पुलिस इनका पीछा करती रही. इसके बाद माकड़ो मोड़ पर नाकाबंदी कर एएसआई सूबे सिंह और हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह ने एक गाड़ी के साथ चार, सिंघाना थानाधिकारी संजय शर्मा और डीएसटी की टीम ने रोड़ा की ढाणी के पास कैंपर के साथ दो, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी और चिड़ावा पुलिस ने गिड़ानियां के पास एक गाड़ी के साथ तीन और खेतड़ी नगर पुलिस ने माकड़ो गांव में एक स्कॉर्पियों को जब्त कर दो बदमाशों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: मास्टर की करतूत: 13 साल पहले स्कूल में ही किया था दुष्कर्म, शादी होने के बाद दोबारा किया Rape का प्रयास

इस प्रकार करीब छह घंटे तक फिल्मी अंदाज में आरोपी गाड़ियां दौड़ाते रहे. हथियार बंद पुलिस पीछे लगी रही. जब इन बदमाशों को पता चला, पुलिस उनके पीछे लग चुकी है तो ये फिल्मी अंदाज में भागते रहे. ये सभी अपनी-अपनी गाड़ियों से अलग-अलग रास्तों पर चले गए, जिस पर खेतड़ी पुलिस ने मेहाड़ा, करमाड़ी, खेतड़ी नगर पुलिस ने जसरापुर, देवता, सिंघाना पुलिस, क्यूआरटी, डीएसटी की टीम ने माकड़ों, सिंघाना, बुहाना, सांवलोद की तरफ नाकाबंदी की. सिंघाना के रास्ते माकड़ों और कुठानियां की तरफ तीन चार गाड़ियां जाने की सूचना पर सिंघाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने उनका पीछा किया तो उनमें से तीन चार बदमाश गाड़ी को छोड़कर पहाड़ी पर चढ़ गए. इस पर पुलिस ने पहाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट ने गाड़ाखेड़ा में नाकाबंदी कर रखी थी. सूचना मिली, बदमाशों की गाड़ियां हीरवा की तरफ घुस गई है. बदमाशों का पीछा करते सिंघाना थाना अधिकारी और डीएसटीए क्यूआरटी व गाड़ाखेड़ा पुलिस और सामने से चिड़ावा पुलिस पहुंच गई.

झुंझुनू न्यूज  हरियाणा के बदमाश  मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा  बदमाश गिरफ्तार  Rogue arrested  Jhunjhunu News  Crooks of Haryana  Temples of forgiveness occupy the land
मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा की कोशिश

यह भी पढ़ें: भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश

तीन-चार दिन पहले मंदिर माफी की जमीन खाली करने की मिली थी धमकी

जसरापुर निवासी रामजीलाल कुमावत ने बताया, वह कई साल से पीपली बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर की जमीन पर खेती कर रहे हैं. तीन-चार दिन पहले देवता का हरी सिंह और तेज सिंह की ढाणी तन जसरापुर का टिल्लू राजपूत उसके पास आए और खेत खाली कर करने की धमकी दी. इसके बाद शाम करीब चार बजे एक दर्जन गाड़ियां खेत के चारों तरफ घेराबंदी करके खड़ी हो गईं. गाड़ियों से उतरे बदमाशों ने खेत खाली करने की धमकी देते हुए कहा, खेत खाली नहीं किया तो जान से मार देंगे. उन्होंने पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने की आत्महत्या, पिता भी हैं संक्रमित

डीएसपी विजय कुमार ने बताया, पुलिस, जीएसटी और क्यूआरटी टीम ने आरोपियों का पीछा किया. आरोपी पुलिस को देखकर तातीजा, माकड़ो की तरफ निकल गए. इस प्रकार करीब तीन दर्जन से अधिक साथी फरार हुए. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय होने से इनमें से अब तक 11 जनों को पकड़ा जा सका है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इनके तीन दर्जन से अधिक साथी फरार हो गए. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया, ये लोग जमीन पर कब्जा करने आए थे, लेकिन पुलिस को शक है कि ये किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनके पास हथियार भी मिले हैं. इनके साथ डूमोली क्षेत्र के युवक भी हैं.

झुंझुनू. खेतड़ी उपखंड के गांव जसरापुर ग्राम पंचायत के पीपली बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर माफी की करीब 10 बीघा जमीन पर फिल्मी अंदाज में कब्जा करने के इरादे से आए हरियाणा के 11 बदमाशों को पुलिस ने अलग-अलग गांवों में घेरकर पकड़ा है. साथ ही आरोपियों की चार गाड़ियां भी जब्त की गई है. इनके साथ आए 30 से अधिक साथी फरार हैं.

डीएसपी खेतड़ी, विजय कुमार का बयान...

बता दें, करीब 10 से अधिक गाड़ियों में हरियाणा के करीब 50 से अधिक बदमाश दोपहर करीब ढाई बजे पचेरी टोल बूथ से झुंझुनू की सीमा में घुसे. टोल पर इन लोगों ने टोल नहीं चुकाया और आगे निकल गए. इनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इनका पीछा किया तो ये लोग अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए, लेकिन पुलिस इनका पीछा करती रही. इसके बाद माकड़ो मोड़ पर नाकाबंदी कर एएसआई सूबे सिंह और हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह ने एक गाड़ी के साथ चार, सिंघाना थानाधिकारी संजय शर्मा और डीएसटी की टीम ने रोड़ा की ढाणी के पास कैंपर के साथ दो, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी और चिड़ावा पुलिस ने गिड़ानियां के पास एक गाड़ी के साथ तीन और खेतड़ी नगर पुलिस ने माकड़ो गांव में एक स्कॉर्पियों को जब्त कर दो बदमाशों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: मास्टर की करतूत: 13 साल पहले स्कूल में ही किया था दुष्कर्म, शादी होने के बाद दोबारा किया Rape का प्रयास

इस प्रकार करीब छह घंटे तक फिल्मी अंदाज में आरोपी गाड़ियां दौड़ाते रहे. हथियार बंद पुलिस पीछे लगी रही. जब इन बदमाशों को पता चला, पुलिस उनके पीछे लग चुकी है तो ये फिल्मी अंदाज में भागते रहे. ये सभी अपनी-अपनी गाड़ियों से अलग-अलग रास्तों पर चले गए, जिस पर खेतड़ी पुलिस ने मेहाड़ा, करमाड़ी, खेतड़ी नगर पुलिस ने जसरापुर, देवता, सिंघाना पुलिस, क्यूआरटी, डीएसटी की टीम ने माकड़ों, सिंघाना, बुहाना, सांवलोद की तरफ नाकाबंदी की. सिंघाना के रास्ते माकड़ों और कुठानियां की तरफ तीन चार गाड़ियां जाने की सूचना पर सिंघाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने उनका पीछा किया तो उनमें से तीन चार बदमाश गाड़ी को छोड़कर पहाड़ी पर चढ़ गए. इस पर पुलिस ने पहाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट ने गाड़ाखेड़ा में नाकाबंदी कर रखी थी. सूचना मिली, बदमाशों की गाड़ियां हीरवा की तरफ घुस गई है. बदमाशों का पीछा करते सिंघाना थाना अधिकारी और डीएसटीए क्यूआरटी व गाड़ाखेड़ा पुलिस और सामने से चिड़ावा पुलिस पहुंच गई.

झुंझुनू न्यूज  हरियाणा के बदमाश  मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा  बदमाश गिरफ्तार  Rogue arrested  Jhunjhunu News  Crooks of Haryana  Temples of forgiveness occupy the land
मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा की कोशिश

यह भी पढ़ें: भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश

तीन-चार दिन पहले मंदिर माफी की जमीन खाली करने की मिली थी धमकी

जसरापुर निवासी रामजीलाल कुमावत ने बताया, वह कई साल से पीपली बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर की जमीन पर खेती कर रहे हैं. तीन-चार दिन पहले देवता का हरी सिंह और तेज सिंह की ढाणी तन जसरापुर का टिल्लू राजपूत उसके पास आए और खेत खाली कर करने की धमकी दी. इसके बाद शाम करीब चार बजे एक दर्जन गाड़ियां खेत के चारों तरफ घेराबंदी करके खड़ी हो गईं. गाड़ियों से उतरे बदमाशों ने खेत खाली करने की धमकी देते हुए कहा, खेत खाली नहीं किया तो जान से मार देंगे. उन्होंने पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने की आत्महत्या, पिता भी हैं संक्रमित

डीएसपी विजय कुमार ने बताया, पुलिस, जीएसटी और क्यूआरटी टीम ने आरोपियों का पीछा किया. आरोपी पुलिस को देखकर तातीजा, माकड़ो की तरफ निकल गए. इस प्रकार करीब तीन दर्जन से अधिक साथी फरार हुए. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय होने से इनमें से अब तक 11 जनों को पकड़ा जा सका है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इनके तीन दर्जन से अधिक साथी फरार हो गए. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया, ये लोग जमीन पर कब्जा करने आए थे, लेकिन पुलिस को शक है कि ये किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनके पास हथियार भी मिले हैं. इनके साथ डूमोली क्षेत्र के युवक भी हैं.

Last Updated : Apr 21, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.