नवलगढ़(झुंझुनूं). नागौर से रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को शेखावाटी दौरे पर रहे जहां नवलगढ़ के होटल नवल प्लाजा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनावों को लेकर वे झुंझुनूं की हवा देखने आए हैं. रालोपा के प्रत्याशी उतारने के लिए वे जनता का मिजाज जांचने में लगे हैं. साथ ही खींवसर के बाद अब शेखावाटी का दौरा करके मंडावा में भी स्थितियां देखी जाएंगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सक्रिय रहेंगी तब तक यहां टकराव की स्थिति बनी रहेगी.
सांसद बेनीवाल ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा मिले हुए हैं. हाल ही में बंगला खाली करने के मामले में हाईकोर्ट से आदेश जारी होने के बाद सीएम गहलोत ने कहा है कि सरकार तय करेगी कि बंगला खाली करना है या नहीं. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और जगन्नाथ पहाड़िया को सरकारी बंगले खाली करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने बयान जारी कहा था कि ये कोर्ट की बजाय सरकार का विवेक है. फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगले खाली नहीं करवाए जाएंगे.
पढ़ें- बहरोड़ थाने में फायरिंग के बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. अगर इन आरोपों की जांच अशोक गहलोत ने निष्पक्ष रुप से कार्रवाई होती तो पूर्व सीएम वसुंधरा जेल में होती और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत पर लगे आरोपों की जांच करवाई होती तो अशोक गहलोत आज जेल में होते. दोनों ने मिलीभगत करके 20साल तक राजस्थान की जनता को ठगने का काम किया है. वहीं सांसद के स्वागत में जगदीश पूनियां, जयंत मूण्ड, बीरबल गोदारा, वीरेंद्र सिंगनौर, मनफूल पूनियां, विकास महला, परमेश्वर चौधरी, विक्रमसिंह जेजूसर, उम्मेदसिंह फौजी, मुकेश रणवां, रामकुमार ढाका, मुकेश मूण्ड, जयनारायण सोहू, सरजीत मूण्ड, बबलू महला, पृथ्वी मील सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
जल्द गिर सकती है कांग्रेस की सरकार : सांसद बेनीवाल
किसान बाहुल्य क्षेत्र झुंझुनू में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल की यात्रा को राजनीतिक हलकों में बेहद अहम माना जा रहा है. यहां उन्होंने जिस तरह से अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर हमला बोला उसे जल्द ही होने वाले मंडावा विधानसभा के उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के विधायक टूट रहे हैं और ये सरकार भी जल्द गिर सकती है.
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल भले ही तय समय से 4 घंटे की देरी से पहुंचे हो लेकिन आते ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. वहीं इससे पहले झुंझुनू की सीमा नवलगढ़ से ही हनुमान बेनीवाल का स्वागत कार्यक्रम शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने झुंझुनू के गांधी चौक में सभा की. साथ ही सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान हनुमान बेनीवाल का बड़ा काफिला उनके साथ रहा और हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगते रहे.