झुंझुनूं. नागौर के ताऊसर स्थित रामनाडा गांव में बंजारों की बस्ती हटाने के मामले में भारतीय लोकतांत्रिक पार्टी ने झुंझुनूं में प्रदर्शन किया. पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया कि न्यायालय के निर्णय की आड़ में पूरी बस्ती को उजाड़ा गया, जबकि पूरे राजस्थान में इस तरह के चार हजार से ज्यादा प्रकरण लंबित है. पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग और इंदिरा बावरी की गाड़ियों पर भी पथराव किया और उन पर मामला दर्ज कर लिया जो सीधे-सीधे राज्य सरकार की तानाशाही है.
ये भी पढ़ें: जयपुरः गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उजाड़ी गई बस्तियों से प्रभावित बंजारा समाज के लोगों को पुनः बसाया जाए. जमीन आवंटित की जाए और पुनर्वास का पैकेज दिया जाए. RLP कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया था उग्र आंदोलन करेंगे.