ETV Bharat / state

हिसाब करके लौट रहे मुनीम पर फायरिंग, 3 लाख रुपए लूटे - मुनीम से लूट

झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हिसाब करके लौट रहे मुनीम पर फायरिंग कर रूपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. इस घटना में बदमाशों ने मुनीम को घायल भी कर दिया.

Firing on accountant, मुनीम पर फायरिंग
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:08 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले में लूट, फायरिंग, हत्या जैसी घटनाएं लगातार होने की वजह से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नवलगढ़ थाना क्षेत्र के के झाझड़ गांव के पास दानसिंह की ढाणी में दो बाइक सवार पिस्टल से फायरिंग कर मुनीम से लगभग 3 लाख रुपए लूट कर ले गए. साथ ही पिस्टल के वार से मुनीम को घायल भी कर गए.

नवलगढ़ में मुनीम से बदमाशों ने लूटे 3 लाख रुपए...

लूट के शिकार पीड़ित गुलझारीलाल सैनी ने बताया कि वह चिराना गांव में एक दुकान पर मुनीम का काम करता है. झाझड़ गांव से लेने-देन के हिसाब के लगभग 3 लाख रुपए लेकर चिराना जा रहा था. रास्ते में दानसिंह की ढाणी में बाइक पर दो युवक मुंह के कपड़ा बांधकर खड़े थे. वह जब उनके पास से गुजरा तो बदमाशों ने फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन मुनीम किसी तरह से बचाव करने में कामयाब रहे. बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और पिस्टल से सिर में वार कर दिया. जिससे गुलझारीलाल जख्मी हो गया.

पढ़ेंः 'सांवला रंग' बना मौत का सबब, पति ने उलाहना दिया तो कुएं में कूदकर दे दी जान

पीड़ित के बताए अनुसार हमलावर बिना नंबर की बाइक से भागे. वहीं जख्मी गुलझारीलाल ने खुद के साथ हुई वारदात की सूचना चिराना निवासी दुकान मालिक और पुलिस को दी. जिसके बाद घायल को पहले बसावा में प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन वहां से उन्हें नवलगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गाय.

पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश

इलाके में फायरिंग व लूट की घटना की सूचना पर डीएसपी रामचंद्र मूंड ने घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पीड़ित गुलझारीलाल सैनी ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले में लूट, फायरिंग, हत्या जैसी घटनाएं लगातार होने की वजह से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नवलगढ़ थाना क्षेत्र के के झाझड़ गांव के पास दानसिंह की ढाणी में दो बाइक सवार पिस्टल से फायरिंग कर मुनीम से लगभग 3 लाख रुपए लूट कर ले गए. साथ ही पिस्टल के वार से मुनीम को घायल भी कर गए.

नवलगढ़ में मुनीम से बदमाशों ने लूटे 3 लाख रुपए...

लूट के शिकार पीड़ित गुलझारीलाल सैनी ने बताया कि वह चिराना गांव में एक दुकान पर मुनीम का काम करता है. झाझड़ गांव से लेने-देन के हिसाब के लगभग 3 लाख रुपए लेकर चिराना जा रहा था. रास्ते में दानसिंह की ढाणी में बाइक पर दो युवक मुंह के कपड़ा बांधकर खड़े थे. वह जब उनके पास से गुजरा तो बदमाशों ने फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन मुनीम किसी तरह से बचाव करने में कामयाब रहे. बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और पिस्टल से सिर में वार कर दिया. जिससे गुलझारीलाल जख्मी हो गया.

पढ़ेंः 'सांवला रंग' बना मौत का सबब, पति ने उलाहना दिया तो कुएं में कूदकर दे दी जान

पीड़ित के बताए अनुसार हमलावर बिना नंबर की बाइक से भागे. वहीं जख्मी गुलझारीलाल ने खुद के साथ हुई वारदात की सूचना चिराना निवासी दुकान मालिक और पुलिस को दी. जिसके बाद घायल को पहले बसावा में प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन वहां से उन्हें नवलगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गाय.

पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश

इलाके में फायरिंग व लूट की घटना की सूचना पर डीएसपी रामचंद्र मूंड ने घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पीड़ित गुलझारीलाल सैनी ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Intro:नवलगढ़ थाना क्षेत्र के झाझड़ के पास दानसिंह की ढाणी में बाइक सवार 2 बदमाशों ने हिसाब करके लौट रहे मुनीम पर फायरिंग कर रूपयों से भरा थैला छीन लिया. इसके बाद पिस्टल की बट से सिर पर वार करके फरार हो गए. झुंझुनूं जिले में फायरिंग व लूट की घटनाएं इन दिनों आम हो गई हैं. इससे एक ओर अपराध बढ़ रहा है वहीं आमजन में भय साफ दिखाई देने लगा है.


नवलगढ़(झुंझुनूं):- झुंझुनूं जिले में लूट, फायरिंग, हत्या जैसी घटनाएं लगातार होने की वजह से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नवलगढ़ थाना क्षेत्र के के झाझड़ गांव के पास दानसिंह की ढाणी में दो बाइक सवार पिस्टल से फायरिंग कर सेल्समैन से लगभग 3 लाख रुपए लूट कर ले गए. साथ ही पिस्टल की बट से सिर पर हमला करके उसे घायल कर दिया. लूट के शिकार पीड़ित गुलझारीलाल सैनी ने बताया कि वह चिराना गांव में एक दुकान पर मुनीम का काम करता है. झाझड़ गांव से लेने-देन के हिसाब के लगभग 3 लाख रुपए लेकर चिराना जा रहा था. रास्ते में दानसिंह की ढाणी में बाइक पर दो युवक मुंह के कपड़ा बांधकर खड़े थे. वह जब उनके पास से गुजरा तो तो उन युवकों ने फायरिंग करने की कोशिश की तो उसने अपना बचाव किया. युवकों ने हवाई फायरिंग की और पिस्टल की बट से सिर पर वार किया. जिससे वह जख्मी हो गया.Body:
हमलावर दोनों युवक बिना नंबर की बाइक से भाग छूटे. जख्मी गुलझारीलाल ने घटना की सूचना चिराना निवासी दुकान मालिक और पुलिस को दी. घायल को पहले बसावा में प्राथमिक उपचार किया गया. बसावा सरपंच मुनेष कुमार घायल को नवलगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां प्रभारी डाॅ. नवल सैनी ने घायल का उपचार किया.


फायरिंग व लूट की घटना की सूचना पर डीएसपी रामचंद्र मूंड ने घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पीड़ित गुलझारीलाल सैनी ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

बाइट:- गुलझारीलाल सैनी, पीड़ितConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.