सूरजगढ़ (झुंझुनू ). हरियाणा के एक ग्रुप ब्राऊन बॉयज कंपनी के सूरजगढ़ तहसील के काजड़ा गांव की एक हवेली में बिना प्रशासन को बताए और बिना किसी की अनुमति के बहुत सारे कलाकारों को एकत्रित कर फिल्म की शूटिंग की जा रही थी. ग्रामीणों ने सूरजगढ़ प्रशासन को गांव में फिल्म की शूटिंग होने की जानकारी दी. सूचना के बाद तहसीलदार सतीश राव पिलानी पुलिस जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां हवेली में काफी लोगों का जमावड़ा हो रहा था.
बिना किसी प्रोटोकॉल के कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. सरकारी गाइडलाइन का मखौल उड़ा रहे लोगों को देख तहसीलदार सतीश राव उखड़ गए. सतीश राव ने फिल्म का निर्माण कर रहे लोगों को काफी लताड़ लगाई और उनसे अनुमति की जानकारी मांगी तो फिल्म निर्माताओं के पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं पाई. जिस पर उन्होंने अपने रीडर मुकेश को उनका 11 हजार रुपये का चालान काटने के निर्देश दिए.
पढ़ें : एम्स में आठ अप्रैल से ओपीडी पंजीकरण की संख्या घटाई जाएगी
तहसीलदार सतीश राव के निर्देश पर फिल्म निर्माताओं से 11 हजार रुपये की जुर्माना राशी वसूल कर उन्हें पाबंद कर फिल्म का काम रुकवा दिया गया. बता दें कि कोविड संकट काल के दौरान सूरजगढ़ प्रशासन द्वारा वसूली गई ग्यारह हजार रुपयों की जुर्माना राशी अब तक की कोविड के उल्लंघन की सबसे अधिक जुर्माना वसूल राशी है.