झुंझुनू. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से FCI के बचाव के लिए सोमवार को देशभर में FCI कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीनों काले कानूनों का विरोध करना है. झुंझुनू में भी किसानों ने FCI कार्यालय के बाहर धरना दिया.
किसान रामचंद्र गुलेरी ने बताया कि तीनों काला कानून सिर्फ और सिर्फ किसानों और किसानी को खत्म करने के मकसद से लाए गए हैं. केंद्र सरकार का मकसद कानून के माध्यम से खेती-बाड़ी को कॉर्पोरेट जगत के हाथों में देकर किसानों को हमेशा के लिए खत्म करना चाहती है. इस कानून से ना सिर्फ किसानों के हितों के लिए खतरा पैदा होगा बल्कि देश की आम जनता की खाद्य सुरक्षा को कॉर्पोरेट जगत के हितों में देकर खतरे में भी डाले जाने की संभावना है.
पढ़ें- राजस्थान में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
रामचंद्र कुलहरी ने बताया कि सरकार एससीआई को खत्म करना चाहती है. एफसीआई के खत्म होने से देश में अफ्रीकी देशों की तरह भुखमरी के हालात पैदा हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की इस साजिश को किसान मोर्चा कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने सीधे तौर पर चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार के इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लिया तो किसान मोर्चा का आंदोलन लंबा चलेगा.