झुंझुनू. जिले में एक किसान के साथ मारपीट कर उसकी फसल नष्ट कर देने के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर. बुधवार को किसानों ने फसल के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जिले के ग्राम छापड़ा निवासी विनोद कुमार पुत्र श्री बनवारी लाल ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई और 30 बीघा जमीन पर कपास की फसल नष्ट कर दी गई.
जिस पर उसने जयवीर पुत्र सुल्तान निवासी लालपुर की ढाणी, संदीप पुत्र भानाराम निवासी शेहर, प्रदीप पुत्र भानाराम निवासी शेहर के खिलाफ पुलिस थाना पिलानी में चोरी और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद उसे धमकी मिलने लगी और आरोपियों ने विनोद से एक बार फिर मारपीट करते हुए पूरे खेत में कीटनाशक छींट दिए.
पढ़ें- 6वीं क्लास के छात्र ने रची अपने ही अपहरण की कहानी...पुलिस ने किया खुलासा
जिसके विरोध में ग्रामीणों और किसानों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद जिला मुख्यालय प्रशासन ने कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए है.