ETV Bharat / state

झुंझुनूः कोविड 19 के संकट में दोबड़ा के किसान बने भामाशाह, प्रशासन को दिया 100 क्विंटल अनाज

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी लोग अपने स्तर पर मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, झुंझुनू के सूरजगढ़ में किसान वर्ग भी लोगों की मदद के लिए आगे आया है. यहां किसानों ने अपनी मेहनत का 100 क्वींटल गेंहू वितरण के लिए एसडीएम अभिलाषा सिंह को सौंप दिया. जिससे भूखे और बेसहारा लोगों की मदद हो सके.

कोरोना वायरस की खबर, jhunjhnu news
किसानों ने दिया अपनी मेहनत का 100 क्विंटल गेंहू
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:45 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के संकट के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए एक ओर बड़े बड़े भामाशाह आगे आते रहें हैं. इस कड़ी में अब धरती के भगवान अन्नदाता किसान भी आमजन की मदद के लिए आगे आएं हैं.

किसानों ने दिया अपनी मेहनत का 100 क्विंटल गेंहू

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड के दोबड़ा गांव के किसानों ने भामाशाह बन अपनी मेहनत का 100 क्वींटल अनाज राशन वितरण के लिए प्रसाशन को देते हुए अन्य गांवों के किसानों के सामने में भी मिशाल पेश की है.

आपको बता दें कि दोबड़ा गांव के रुढाना धाम बालाजी मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा महाराज की प्रेरणा से गांव के युवा मंडल के सदस्यों ने लॉकडाउन के संकट में कोई भूखा ना रहे कोई भूखा ना सोए इस मुहीम को साकार किया. इस दौरान गांव के किसानों ने करीब 100 क्वींटल गेंहू का अनाज इक्क्ठा किया और इसको शनिवार को सूरजगढ़ प्रशासन की बागडोर संभाल रही उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह को सौंप दिया.

पढ़ें- CORONA की मार: थम गए सुर, धीमी पड़ी थाप और बढ़ गई पेट की आग

एसडीएम अभिलाषा सिंह ने मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी समेत अन्य किसानों का आभार जताते हुए कहा कि आप सब किसानों ने जो सहयोग दिया है उससे क्षेत्र के अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिलेगी और कोविड 19 के संकट में गरीब और कमजोर वर्ग के लिए राशन की समस्या का निदान हो पायेगा.

एसडीएम अभिलाषा सिंह ने मौके पर पहुंचे पंचायत समिति बीडीओ अरविंद गौड़ को सभी 100 क्वींटल गेंहू सुपुर्द कर दिए. इस मौके पर नायब तहसीलदार सतीश राव, सहायक प्रसशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच सहित अन्य लोग मौजूद थे.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के संकट के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए एक ओर बड़े बड़े भामाशाह आगे आते रहें हैं. इस कड़ी में अब धरती के भगवान अन्नदाता किसान भी आमजन की मदद के लिए आगे आएं हैं.

किसानों ने दिया अपनी मेहनत का 100 क्विंटल गेंहू

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड के दोबड़ा गांव के किसानों ने भामाशाह बन अपनी मेहनत का 100 क्वींटल अनाज राशन वितरण के लिए प्रसाशन को देते हुए अन्य गांवों के किसानों के सामने में भी मिशाल पेश की है.

आपको बता दें कि दोबड़ा गांव के रुढाना धाम बालाजी मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा महाराज की प्रेरणा से गांव के युवा मंडल के सदस्यों ने लॉकडाउन के संकट में कोई भूखा ना रहे कोई भूखा ना सोए इस मुहीम को साकार किया. इस दौरान गांव के किसानों ने करीब 100 क्वींटल गेंहू का अनाज इक्क्ठा किया और इसको शनिवार को सूरजगढ़ प्रशासन की बागडोर संभाल रही उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह को सौंप दिया.

पढ़ें- CORONA की मार: थम गए सुर, धीमी पड़ी थाप और बढ़ गई पेट की आग

एसडीएम अभिलाषा सिंह ने मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी समेत अन्य किसानों का आभार जताते हुए कहा कि आप सब किसानों ने जो सहयोग दिया है उससे क्षेत्र के अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिलेगी और कोविड 19 के संकट में गरीब और कमजोर वर्ग के लिए राशन की समस्या का निदान हो पायेगा.

एसडीएम अभिलाषा सिंह ने मौके पर पहुंचे पंचायत समिति बीडीओ अरविंद गौड़ को सभी 100 क्वींटल गेंहू सुपुर्द कर दिए. इस मौके पर नायब तहसीलदार सतीश राव, सहायक प्रसशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.