झुंझुनू. किसान सम्मेलन में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि जनसंख्या बढ़ती जा रही है, लोगों के काम तभी अच्छे होंगे, जब निकायों को विभाजित करेंगे. इस दौरान उन्होंने नगर निकायों के फैसले और हाइब्रिड पर मंत्रियों की असहमति के सवाल पर कहा कि सबकी एक ही भावना है, गुड गर्वेनेंस होना चाहिए. जिसके लिए सब मंत्री और विधायक लगे हुए हैं.
पढ़ें : गहलोत सरकार का #DiwaliGift: 6 लाख कर्मचारियों को बोनस की घोषणा
वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव आ रहे हैं, जिसे सब मिल कर लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो बोलते रहते हैं, यदि उनको जवाब देने लग गए तो उनको जवाब देते रहेंगे. मैंने दूसरा रास्ता चुना है कि अपना काम करते रहो.