पिलानी (झुंझुनू). जिले में बुधवार को बिजली विभाग ने बड़ी काईवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के सामने वो तरीका भी सामने आया जिससे यहां के लोग बिजली की चोरी किया करते हैं. लोगों का यह तरीका देख खुद बिजली विभाग भी हैरान रह गया. बिजली चोरी की खबर कई बार बिजली विभाग को मिली. जिस पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने बिजली चोरों को पकड़ा.
क्योंकि इस बार यहां के लोगों ने खेतों में गढ्ढा करके ट्रांसफार्मर छुपा रखे थे. इसकी भनक बिजली विभाग को लगी तो विभाग ने काईवाई की. कार्रवाई के दौरान 112 नोटिस बिजली चोरी के जारी किए गए. बता दे की डिस्कॉम के विशेष अभियान के तहत चिड़ावा एक्सईएन के अधीन क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें बिजली चोरी के 112 मामले सामने आए. बिजली चोरी के 112 मामले पकड़ में आने के बाद इसमें पाए गए दोषियों को 16 लाख 87 हजार रुपए चुकाने के नोटिस थमाये गए.
पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थानी शाही सब्जी 'सांगरी' को लगी मौसम की नजर, कई औषधीय गुणों से है भरपूर
एक्सईएन अशोक कुमार चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले सूरजगढ़ से सामने आए हैं. यहां पर कुल 35 मामले पकड़े गए हैं. इनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ के अलावा चिड़ावा के समीप चनाना गांव में 11 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं. जबकि सुल्ताना में 26 और पिलानी में 28 जगह पर चोरी के मामले सामने आए हैं. बात करे चिड़ावा की तो यहां पर 12 चोरी के मामले सामने आए हैं.