झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को भी यहां कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1100 पर पहुंच गई है. जिनमें से 992 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब यहां कोरोना के 101 एक्टिव केस हैं.
शनिवार रात को भी मिले थे 41 कोरोना पॉजिटिव...
बता दें कि जिले में शनिवार को भी कोरोना के 41 मामले सामने आए थे. इनमें से 13 लोग ऐसे थे जिनकी जांच रिपोर्ट सीकर और जयपुर से आई है. इन लोगों ने जयपुर और सीकर के नीजी अस्पताल में अपनी सैंपलिंग करवाई थी. इसके अलावा इनमें से 19 केस सुपर स्प्रेडर केस हैं, जिनकी सैंपलिंग करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 4 केस ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि 4 लोग वो हैं जो दूसरे प्रदेशों से लौटकर राजस्थान आए हैं.
ये भी पढ़ेंः झुंझुनू : NEET और JEE की परीक्षा स्थगित होने तक जारी रहेगा NSUI का विरोध प्रदर्शन
हटाया गया कर्फ्यू...
वहीं, दूसरी तरफ अब जिले के सभी कस्बों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. कुछ दिनों पहले पहले सिंघाना, खेतडी, नवलगढ़ और गुढ़ा समेत कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन अब इन इलाकों में मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए यहां से कर्फ्यू हटा लिया गया है.