झुंझुनू. जिले में 3:31 मिनट अचानक 3 सेकंड का भूकंप का झटका महसूस किया गया. दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र झुंझुनू ही था, जिसका रिक्टर पैमाना 3.8 था. केंद्र के अनुसार इसे हल्का झटका ही कहा जाता है और इसके नुकसान की कोई खास आशंका नहीं होती है. वहीं जिले से मिली सूचना के अनुसार भी लोगों ने भूकंप के झटके तो महसूस किए हैं लेकिन कहीं भी जान, माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
पढ़ेंः ऑपरेशन से पहले स्वीपर ने मरीज को किया घायल, हाथों में कई जगह कट लगा दिए
लोगों को दी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर 3:30 बजे आसपास अचानक खिड़कियां बजी व कंपन महसूस होने लगा. जब तक लोग सावधान होते तब तक तो झटका रुक गया था. इसके बाद भी लोग आशंकित हो गए और घरों से बाहर निकल गए. इसके अलावा अपने परिचितों को फोन कर जानकारी देने के साथ की कुशलक्षेम भी पूछने लगे. बाद में सभी लोगों ने राहत की सांस ली.