खेतड़ी (झुंझुनू). जिला स्पेशल टीम, खेतड़ी नगर पुलिस और क्यूआरटी टीम ने एसपी जेसी शर्मा के निर्देश पर अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. बुधवार सुबह टीम ने करीब दो लाख रुपये की अवैध देशी शराब जब्त की है.
थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढाणी बाढान बस स्टैंड मंदिर के पास स्थित शराब ठेके के बगल में अवैध देशी शराब बेच रहे हैं. सूचना पर थानाधिकारी किरण सिंह यादव, स्पेशल टीम प्रभारी विरेंद्र सिंह यादव, एएसआई कल्याण सिंह, अजय भालोठिया और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी.
पढ़ें- झुंझनू: लॉकडाउन 3.0 में कुलोठ खुर्द में ग्रामीणों ने शराब की दुकान खुलने पर किया प्रदर्शन
शराब ठेके के पास वाली दुकान में ढाणी बाढान निवासी अजीत सिंह राजपूत देशी शराब बेच रहा था. आरोपी के कब्जे से 87 पेटी अवैध देशी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि देशी शराब की कीमत करीब सवा दो लाख रुपये आंकी जा रही है.
शराब ठेके पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग और तोड़फोड़
गोठड़ा के मानौता खुर्द शराब ठेके पर मंथली और ठेके में हिस्सेदारी लेने के लिए तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 9 युवकों ने फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. ठेका मालिक ने बताया कि आरोपियों ने दिन में धमकी दी थी कि अगर मंथली या ठेके में हिस्सेदारी नहीं दोगे तो ठेका नहीं चलने देंगे.