झुंझुनूं. जिले के जिला मुख्यालय के पास स्थित एकमात्र विश्वविद्यालय में हैदराबाद निवासी डॉ. कर्नल नागराज मंथा ने गुरुवार को नए प्रेसीडेंट के रूप में कार्यभार संभाला. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के प्रो. सुरजीत सिंह पाबला, डीन डॉ. अनुराग, डीन डॉ. जांगीर, रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता, एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. चरणजीत कौर पाबला ने मंथा का स्वागत किया.
बता दें कि डॉ. नागराज मंथा ने एनआईटी वारंगल से बीटेक, IIT खड़गपुर से एमटेक और आईआईटी रुड़की से पीएचडी की है. इसके साथ ही डॉ. मंथा ने 25 साल तक भारतीय सेना में सेवा देने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों में अपनी सेवाएं दी.
श्री जेजेटी विश्वविद्यालय में हाल ही डॉ. पाबला के नेतृत्व में बनाई गई टीम में डॉ. मंथा के शामिल होने पर विश्वविद्यालय संचालित करने वाले राजस्थानी सेवा संघ के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन विनोद टीबड़ेवाला ने बधाई दी है.
पढ़ें: नर्मदा के पानी पर राजस्थान और गुजरात आमने सामने, नहीं निकल सका विवाद का हल
डॉ. मंथा के आईआईटी की पृष्ठभूमि होने से ग्रामीण क्षेत्र के इस विश्वविद्यालय में आधुनिक तरीके से अध्ययन सहित नई दिशा देने में मदद मिलेगी. साथ ही इन्हें यूजीसी के नियामक मानदंडों पर प्रतिबद्ध रहते हुए नई रणनीति के तहत श्रीजेजेटी विश्वविद्यालय को न केवल प्रदेश में अपितु देश में अग्रणी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल करने में भी मदद मिलेगी.