झुंझुनू. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में मंडल स्तरीय कोविड-19 ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से जागरूकता अभियान एवं सेवा कार्यों की समीक्षा स्टेट चीफ कमिश्नर राजस्थान जेसी मोहंती के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मंडल स्तरीय वेबीनार में बीकानेर मंडल के अधीन चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं झुंझुनू जिले के शिक्षा अधिकारी, प्रभारी कमिश्नर, सचिव एवं स्काउट गाइड ने सहभागिता कर कोविड-19 की रोकथाम में प्रभावी भूमिका के लिए मंथन किया.
पढ़ें- झुंझुनू में मनरेगा मजदूरों की बजाय जेसीबी से खुदवा डाला सरपंच ने तालाब, बीडीओ ने कराया मामला दर्ज
वेबीनार को स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी मोहंती ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को SMS के माध्यम से आमजन को जागरूक करना चाहिए. एसएमएस से तात्पर्य उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनीटाइजर इनके उपयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है.
स्काउट-गाइड संगठन अपनी शत-प्रतिशत सुरक्षा के साथ करें जागरूकता कार्यक्रम
चीफ कमिश्नर ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को 100 प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए गांव में फैले कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना चाहिए. मोहंती ने कहा कि कोरोना के दौरान उपयोग आने वाली दवाइयों एवं इंजेक्शन ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की कालाबाजारी रोकने के लिए भी स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रभावी मॉनिटरिंग करनी चाहिए. वेबीनार को बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार कश्यप, आयुर्वेद महाविद्यालय सरदारशहर के प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार झुंझुनूं के सेवानिवृत्त प्रमुख चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना होने पर मनोबल बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है.
साथ ही उन्होंने बताया कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन C जैसे नींबू, आंवला, मल्टी विटामिन, पौष्टिक आहार का उपयोग करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. मास्क सेनीटाइजर एवं 2 गज की दूरी का उपयोग करते हुए वैक्सीनेशन करवाया जाना बहुत आवश्यक है. वार्ताकारों ने योग, प्राणायाम सहित आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी भी दी. इसके अलावा डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने अपने वार्ता को विभिन्न प्रायोगिक तरीके से समझाया.