ETV Bharat / state

झुंझुनू: निकाय चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश - Municipal elections

झुंझुनू में 28 जनवरी को 8 नगर पालिकाओं में होने वाले निकाय चुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी यूडी खान ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी साथ में थे. इस दौरान यूडी खान ने मतदानकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

Municipality elections in Jhunjhunu, District Election Officer UD Khan
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 10:53 PM IST

झुंझुनू. जिले में 28 जनवरी को 8 नगर पालिकाओं में होने वाले निकाय चुनावों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी यूडी खान ने जायजा लिया. उन्होंने रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के साथ जिले की बगड़ और चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्रों का दौरा किया और चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान दोनों ही जगहों पर मतदान दलों के गठन, मतदान दलों की रवानगी की व्यवस्था, सामग्री की उपलब्धता, पोलिंग पार्टियों के रहने सोने और खाने की व्यवस्था, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने, ईवीएम स्टोर रूम, संग्रहण केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधिकारियों, चुनाव में नियुक्त कार्मिकों, नगर पालिकाओं के ईओ सहित संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी तैयारियां समय पर पूरी करने तथा किसी भी प्रकार से चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं होने देने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने इस दौरान मतदान दलों को मास्क एवं सेनेटाईजर देने, मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों पर बिना मास्क आने वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने, हाथों को सेनेटाईज करने, अलर्ट रहकर चुनाव संपादित करवाने, कोरोना गाइडलाइन की पालना करने जैसी व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें- झुंझुनू में 4 वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने का मामला, ईंट भट्टे के पास मिली मानव हड्डी

चुनाव में कानून की हो सख्ती से पालना

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद करवाने, आर्म्स एक्ट की प्रभावी पालना करवाने, कानून एवं शांति व्यवस्था की पूर्ण पालना करने, कस्बें में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने, मतदान केन्द्रों पर मतदाता एवं मतदान कार्य में नियुक्त वाहनों की पहुंच सुनिश्चित करने, आवश्यक होने पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने, प्रमुख चौराहों एवं बाजारों में यातायात व्यवस्था के लिए साउड सिस्टम लगाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरान दोनों ही जगहों पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों की रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर संबंधित रिटर्निग अधिकारी भी उपस्थित रहे.

झुंझुनू. जिले में 28 जनवरी को 8 नगर पालिकाओं में होने वाले निकाय चुनावों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी यूडी खान ने जायजा लिया. उन्होंने रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के साथ जिले की बगड़ और चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्रों का दौरा किया और चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान दोनों ही जगहों पर मतदान दलों के गठन, मतदान दलों की रवानगी की व्यवस्था, सामग्री की उपलब्धता, पोलिंग पार्टियों के रहने सोने और खाने की व्यवस्था, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने, ईवीएम स्टोर रूम, संग्रहण केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधिकारियों, चुनाव में नियुक्त कार्मिकों, नगर पालिकाओं के ईओ सहित संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी तैयारियां समय पर पूरी करने तथा किसी भी प्रकार से चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं होने देने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने इस दौरान मतदान दलों को मास्क एवं सेनेटाईजर देने, मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों पर बिना मास्क आने वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने, हाथों को सेनेटाईज करने, अलर्ट रहकर चुनाव संपादित करवाने, कोरोना गाइडलाइन की पालना करने जैसी व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें- झुंझुनू में 4 वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने का मामला, ईंट भट्टे के पास मिली मानव हड्डी

चुनाव में कानून की हो सख्ती से पालना

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद करवाने, आर्म्स एक्ट की प्रभावी पालना करवाने, कानून एवं शांति व्यवस्था की पूर्ण पालना करने, कस्बें में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने, मतदान केन्द्रों पर मतदाता एवं मतदान कार्य में नियुक्त वाहनों की पहुंच सुनिश्चित करने, आवश्यक होने पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने, प्रमुख चौराहों एवं बाजारों में यातायात व्यवस्था के लिए साउड सिस्टम लगाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरान दोनों ही जगहों पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों की रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर संबंधित रिटर्निग अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.