खेतड़ी (झुंझुनू). जिला कलेक्टर ने बुधवार को खेतड़ी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होनें जिले की सीमा पर लगाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने सबसे पहले बबाई के सीकर जिले की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए ठहरने की उतम व्यवस्था, जलपान, भोजन की व्यवस्था बनाने के दिशा निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने नरेगा में काम कर रहे मजदूरों के पास जाकर उनके हालत की जानकारी भी ली. इस दौरान उन्होंने मजदूरों को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया और उनकी समस्यांए सुनी. उन्होनें बबाई के तीन निजी और राजकीय स्कूलों का निरीक्षण किया. जहां बाहर से आने वाले लोगों को जांच के बाद रखा जाएगा.
स्कूलों में पानी की व्यवस्था, शौचालय, मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था बनाने के लिए प्रभारी आरएएस रामानंद शर्मा को निर्देशित किया गया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने बबाई के राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने एक्स-रे मशीन के लिए भवन की समस्या होने से अवगत कराया. जिस पर कलेक्टर यूडी खान ने भामाशाह के सहयोग से भवन बनवाने के लिए कहा.
इसके बाद जिला कलेक्टर ने खेतड़ी पहुंचकर कर्फ्यू प्रभावित एरिया का जायजा लिया. मिडिया से रूबरू होते हुए, उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन दो-तीन दिन में जो भी लोग अन्य जिलों और राज्यों से आएंगे उनकी जांच की जाएगी. साथ ही संदिग्ध पाए जाने वालों को आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा.
उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और जनता के हितों को ध्यान में रखकर कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है.
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट, एएसपी मोहम्मद अयूब, बीसीएमओं डॉ. हरीश यादव, पालिका ईओ उदय सिंह, विकास अधिकारी महेंद्र सिंह, तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव,थानाधिकारी शीशराम मीणा, नायब तहसीलदार अनु शर्मा, मुनेश कुमार आदि मौजूद थे.