झुंझुनू. जिले में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई की विस्तृत मीटिंग शिक्षक भवन में हुई. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने मीटिंग को संबोधित किया. वहीं सएफआई के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि एसएफआई की जिला स्तरीय विस्तारित मीटिंग शिक्षक भवन में हुई जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, प्रदेश महासचिव सोनू जिलोवा और अखिल भारतीय सयुंक्त सचिव दिनित देंता ने मीटिंग को संबोधित किया.
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि एसएफआई किसान आंदोलन को विद्यार्थियों के बीच लेकर जाएगी और राज्य सरकार ने जो प्रोमोट हुए विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं देने के आदेश सरकार ने दिए हैं, उन पर एसएफआई बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. इसके साथ ही प्रदेश महासचिव सोनू जिलौवा ने कहा कि छात्र संगठन एसएफआई लंबे समय से मोरारका महाविद्यालय में एनसीसी, एमकॉम और उर्दू विषय शुरू करवाने के लिए संघर्ष कर रहा है, परन्तु सरकार मांगे नहीं मान रही है.
यह भी पढ़ें: दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
उनका कहना है कि अगर आने वाले बजट सत्र में इन मांगों को मान कर घोषणा नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का सामना सरकार को करना पड़ेगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी. वही इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, अनीश धायल, सौरभ जानू, राजेश आलडिया, इंतजार अली, चुकी नायक, पूजा नायक, प्रियंका शर्मा, दीपक मीणा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.