झुंझुनू. शहर के समस तालाब के कुएं में गिरे युवक का शव 18 घंटे बाद निकाला जा सका. हालांकि इसकी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन इसके बाद प्रशासन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसने सारे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए और इंसानियत को शर्मसार कर दिया. युवक का शव नगर परिषद के कचरा वाहन में डालकर मोर्चरी पहुंचाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
युवक की पहचान नहीं हो पाई है. इसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष है. इसने शर्ट व पेंट पहना है. शर्मसार कर देने वाली यह हरकत उस वक्त सामने आई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद मामला कलेक्टर तक पहुंचा. जिस पर उन्होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. मौके पर भीड़ थी. डेड बॉडी भी डिस्पोज हो रही थी. संक्रमण फैलने का खतरा था, इसलिए नगर परिषद की गाड़ी की सफाई करवा शव को मोर्चरी भिजवाया. परिस्थिति के अनुसार एंबुलेंस नहीं होने पर अन्य वाहन से शव को पहले भी भिजवाते रहे हैं.
यह भी पढे़ं : अलवर में श्रमिक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, आरोपी फरार
गुरुवार शाम को कुएं में कूदा था युवक
समस तालाब के पास गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने एक युवक को कुएं में कूदते देखा था. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. अंधेरा हो जाने से युवक का पता नहीं चल सका. शुक्रवार सवेरे कोतवाल गोपाल सिंह ढाका और नायब तहसीलदार अजीत जानू वापस मौके पर पहुंचे और शव को एसडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद नगर परिषद के कचरा उठाने वाले वाहन से इसे मोर्चरी पहुंचाया गया.