ETV Bharat / state

झुंझुनू में नहीं थम रहा कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला, आंकड़ा पहुंचा 47 - Jhunjhunu

झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. जिसके बाद अब तक जिले में आंकड़ा 47 पहुंच गया हैं.

झुंझुनू न्यूज़, एक और पॉजिटिव मामला, गुढ़ा बना हॉटस्पॉट, झुंझुनू में 47 पॉजिटिव, Jhunjhunu  News, Another positive case
झुंझुनू में एक और कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:57 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमित मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. अल सुबह पहले से ही कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित गुढ़ा में एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. बता दें की जिले में सोमवार तक 16 दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था. लेकिन मंगलवार को 4 और बुधवार को एक और पॉजिटिव केस सामने आ गया.

झुंझुनू में एक और कोरोना पॉजिटिव

बता दें की इन नए केस में से 3 बिसाऊ, 1 नवलगढ़ के दुर्जनपुरा गांव और 1 गुढा का है. वहीं गुढा में जो अब युवक पॉजिटिव आया है, वह मुंबई से 9 मई को ही झुंझुनू लौटा था. इसके साथ ही झुंझुनू में पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 39 हो गई है. हालांकि इनमें से 42 लोग नेगेटिव होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. इसी के साथ सभी नए पॉजिटिव का झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. झुंझुनू में आज से कोरोना वायरस की जांच की मशीन भी काम करने लग गई है और अब प्रतिदिन यहां 250 से 300 जांच हो सकेंगी. ऐसे में यह तय अब ज्यादा से ज्यादा जांच होने पर अन्य मरीज भी सामनेआएंगे.

ये पढ़ें- झुंझुनू: लॉकडाउन के बीच औद्योगिक गतिविधियां शुरू, बाजार मांग के अनुसार होगा विस्तार

अब जो मरीज सामने आया है. वह गुढा क्षेत्र का रहने वाला है. गुढा पहले भी जिले का कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित हुआ था. यहां पर कुल 16 केस सामने आए थे. हालांकि वे सब लोग अब ठीक हो चुके हैं.

झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमित मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. अल सुबह पहले से ही कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित गुढ़ा में एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. बता दें की जिले में सोमवार तक 16 दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था. लेकिन मंगलवार को 4 और बुधवार को एक और पॉजिटिव केस सामने आ गया.

झुंझुनू में एक और कोरोना पॉजिटिव

बता दें की इन नए केस में से 3 बिसाऊ, 1 नवलगढ़ के दुर्जनपुरा गांव और 1 गुढा का है. वहीं गुढा में जो अब युवक पॉजिटिव आया है, वह मुंबई से 9 मई को ही झुंझुनू लौटा था. इसके साथ ही झुंझुनू में पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 39 हो गई है. हालांकि इनमें से 42 लोग नेगेटिव होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. इसी के साथ सभी नए पॉजिटिव का झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. झुंझुनू में आज से कोरोना वायरस की जांच की मशीन भी काम करने लग गई है और अब प्रतिदिन यहां 250 से 300 जांच हो सकेंगी. ऐसे में यह तय अब ज्यादा से ज्यादा जांच होने पर अन्य मरीज भी सामनेआएंगे.

ये पढ़ें- झुंझुनू: लॉकडाउन के बीच औद्योगिक गतिविधियां शुरू, बाजार मांग के अनुसार होगा विस्तार

अब जो मरीज सामने आया है. वह गुढा क्षेत्र का रहने वाला है. गुढा पहले भी जिले का कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित हुआ था. यहां पर कुल 16 केस सामने आए थे. हालांकि वे सब लोग अब ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.