ETV Bharat / state

झुंझुनू : उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की नियुक्ति के 1 साल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:25 PM IST

झुंझुनू में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू के सदस्य मनोज कुमार मील व सदस्या नीतू सैनी ने एक वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता बताई. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों के जागरूक होने से ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की सार्थकता साबित हो पाएगी.

jhunjhunu news,  rajasthan news
उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

झुंझुनू. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू के सदस्य मनोज कुमार मील व सदस्या नीतू सैनी ने एक वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता बताई. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों के जागरूक होने से ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की सार्थकता साबित हो पाएगी.

जागरूक उपभोक्ता ही सुरक्षित उपभोक्ता...

मनोज मेल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायत/सुझाव एवं समाधान के लिए हेल्प लाइन का टोल फ्री नम्बर 18001806030 जारी कर रखा है. जिस पर जागरूक उपभोक्ता एवं उपभोक्ता संगठन नियमानुसार कार्रवाई के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति जीवन के अनेकों अवसर पर किसी न किसी रूप में उपभोक्ता बनता है, इसलिए प्रत्येक इंसान के लिए आवश्यक है कि जागरूकता का परिचय देने का दायित्व निभाने की शुरुआत स्वयं से ही करनी होगी तभी जिम्मेदार उपभोक्ता के रूप में अधिकार सुरक्षित एवं संरक्षित हो सकें.

पढे़ं: जयपुर एयरपोर्ट: उड़ान भरने से पहले निकला विमान में धुआं, सभी यात्री सुरक्षित

अब तक दर्ज हुए 474 प्रकरण...

4 दिसम्बर 2019 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू में कार्य ग्रहण करने के उपरांत एक वर्ष के पूर्ण होने तक 474 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. पूर्व में निर्णित प्रकरणों की पालना के लिए 42 आवेदन इस जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के समक्ष आए हैं. जिनमें से 141 प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही 19 निर्णित प्रकरणों में भी पालना करवाई जा चुकी है. जबकि पिछले 8 माह में कोरोना के चलते कार्रवाई करने में व्यवधान जरूर आया है.

झुंझुनू. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू के सदस्य मनोज कुमार मील व सदस्या नीतू सैनी ने एक वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता बताई. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों के जागरूक होने से ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की सार्थकता साबित हो पाएगी.

जागरूक उपभोक्ता ही सुरक्षित उपभोक्ता...

मनोज मेल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायत/सुझाव एवं समाधान के लिए हेल्प लाइन का टोल फ्री नम्बर 18001806030 जारी कर रखा है. जिस पर जागरूक उपभोक्ता एवं उपभोक्ता संगठन नियमानुसार कार्रवाई के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति जीवन के अनेकों अवसर पर किसी न किसी रूप में उपभोक्ता बनता है, इसलिए प्रत्येक इंसान के लिए आवश्यक है कि जागरूकता का परिचय देने का दायित्व निभाने की शुरुआत स्वयं से ही करनी होगी तभी जिम्मेदार उपभोक्ता के रूप में अधिकार सुरक्षित एवं संरक्षित हो सकें.

पढे़ं: जयपुर एयरपोर्ट: उड़ान भरने से पहले निकला विमान में धुआं, सभी यात्री सुरक्षित

अब तक दर्ज हुए 474 प्रकरण...

4 दिसम्बर 2019 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू में कार्य ग्रहण करने के उपरांत एक वर्ष के पूर्ण होने तक 474 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. पूर्व में निर्णित प्रकरणों की पालना के लिए 42 आवेदन इस जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के समक्ष आए हैं. जिनमें से 141 प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही 19 निर्णित प्रकरणों में भी पालना करवाई जा चुकी है. जबकि पिछले 8 माह में कोरोना के चलते कार्रवाई करने में व्यवधान जरूर आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.