झुंझुनू. जिले में निकाय चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद कांग्रेस क्रॅास वोटिंग को लेकर आशंकित है. इससे डरी कांग्रेस ने बाड़ेबंदी में शामिल कुरैशी बिरादरी के 9 पार्षदों के समर्थन का वीडियो जारी किया है. वीडियो में पार्षद कांग्रेसी होने और कांग्रेस प्रत्याशी को ही वोट देने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि भाजपा ने कुरैशी बिरादरी की निर्दलीय बत्तूला को अपना प्रत्याशी बनाया है. तब से ही कुरैशी बिरादरी के पार्षदों के क्रॅास वोटिंग की चर्चा छिड़ी हुई है. हालांकि, कांग्रेस के किसी भी पार्षद का अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं आया है. पार्टी को भीतरघात से बचाने के लिए यह समर्थन का वीडियो डाला गया है. रणथंभौर की बाड़ाबंदी में शामिल कांग्रेस पार्षदों पार्टी के एक नेता के अलग-अलग सवाल पर समर्थन में हां करता नजर आ रहा है. उल्लेखनीय है कि सभापति पद के लिए टिकट वितरण से उपजे असंतोष के कारण कांग्रेस को भीतरघात का डर सता रहा है. इसलिए कुरैशी बिरादरी और कायमखानी समाज के पार्षदों पर उसकी विशेष नजर है.
यह भी पढ़ें. झुंझुनू: जिन्हें आपने सेवा के लिए चुना, वो सैर सपाटे में व्यस्त हैं
वहीं भाजपा संबंधित निर्दलीय पार्षद हरियाणा ले जाए गए हैं. इन पार्षदों को मतदान के दिन मंगलवार को झुंझुनू लाने की संभावना है. हालांकि, भाजपा के सभी 10 पार्षद अभी झुंझुनू में ही है. बहुमत के आंकड़े से दूर भाजपा को निर्दलीयों के साथ ही कांग्रेस से क्रॅास वोटिंग की उम्मीद है. बिसाऊ नगर पालिका में जीते कांग्रेस के पार्षदों को विधायक रीटा चौधरी के नेतृत्व में बाहर ले जाया गया है. भाजपा के खेमे में जाने से रोकने के लिए उनके मोबाइल स्विच ऑफ करा दिए गए हैं. बिसाऊ में कांग्रेस की बाड़ाबंदी में पिछले दिनों सेंध लग गई थी.