ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: विधायक बृजेंद्र ओला के नेतृत्व में झुंझुनू नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा - MLA Brijendra Ola

नगर निकाय चुनाव के परिणाम के बाद जिले के कांग्रस अपनी बोर्ड बनाती नजर आ रही है. पार्टी ने बिसाऊ में 25 में 17 सीटों पर जीत दर्ज की है. जीत के बाद कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया के निवास पर निर्दलीय विधायकों का जमावड़ा लगा है. जिससे ये साफ है कि कांग्रेस बोर्ड बनाने की तैयारी में है.

झुंझुनू, ready to form a board
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 3:35 PM IST

झुंझुनू. कांग्रेस ने नगर परिषद पर कब्जा करने की तैयारी कर ली है. पार्टी ने 60 में से 34 वार्डों पर जीत दर्ज कर है और ये भी तय कर दिया है कि उन्हें बोर्ड बनाने के लिए किसी अन्य की जरूरत नहीं होगी.

बता दें कि यहां पर सारी कमान विधायक बृजेंद्र ओला ने संभाल रखी थी और उनके मुताबिक ही सारे टिकट भी वितरित किए गए थे. जिला नगर परिषद पर विरोधी पार्टी को केवल 10 वार्ड पर ही जीत मिली है. ऐसे में कांग्रेस के बोर्ड बनाने का रास्ता बिल्कुल साफ है. इसके अलावा जिल में 16 निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है. लेकिन, बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस को उनमें से किसी की भी जरूरत नहीं होगी.

बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस तैयार

जीत के बाद विधायक बृजेंद्र ओला ने कहा कि बाड़े बंधी कभी भी कांग्रेस की परंपरा नहीं रही है. हमारा कोई भी पार्षद बिकाऊ नहीं है. वे अपने सभी प्रत्याशियों पर पूरा विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने खरीद-फरोख्त करने वालों को सीधे-सीधे जवाब दे दिया है. 5 साल का कुशासन देने वालों ने पार्षद का चुनाव लड़ने की भी हिम्मत नहीं की. दरअसल, विधायक ओला की बातों से ये साफ था कि उनका इशारा वर्तमान सभापति सुदेश अहलावत की ओर था. क्योंकि ना तो उनके परिवार से और न ही वे खुद चुनाव लड़े.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक, 34 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत

बता दें कि नगर परिषद झुंझुनू में 60 वार्ड हैं, इसलिए किसी भी पार्टी को यहां बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत होगी. लेकिन कांग्रेस के 34 पार्षद जीत जाने से अब उन्हें कोई चुनौती मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इसके बाद भी कांग्रेस के पार्षदों को निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि गत बार भी कांग्रेस के 11 पार्षद आने के बावजूद भी बोर्ड झुंझुनू नगर परिषद पर भाजपा का ही बना था.

झुंझुनू. कांग्रेस ने नगर परिषद पर कब्जा करने की तैयारी कर ली है. पार्टी ने 60 में से 34 वार्डों पर जीत दर्ज कर है और ये भी तय कर दिया है कि उन्हें बोर्ड बनाने के लिए किसी अन्य की जरूरत नहीं होगी.

बता दें कि यहां पर सारी कमान विधायक बृजेंद्र ओला ने संभाल रखी थी और उनके मुताबिक ही सारे टिकट भी वितरित किए गए थे. जिला नगर परिषद पर विरोधी पार्टी को केवल 10 वार्ड पर ही जीत मिली है. ऐसे में कांग्रेस के बोर्ड बनाने का रास्ता बिल्कुल साफ है. इसके अलावा जिल में 16 निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है. लेकिन, बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस को उनमें से किसी की भी जरूरत नहीं होगी.

बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस तैयार

जीत के बाद विधायक बृजेंद्र ओला ने कहा कि बाड़े बंधी कभी भी कांग्रेस की परंपरा नहीं रही है. हमारा कोई भी पार्षद बिकाऊ नहीं है. वे अपने सभी प्रत्याशियों पर पूरा विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने खरीद-फरोख्त करने वालों को सीधे-सीधे जवाब दे दिया है. 5 साल का कुशासन देने वालों ने पार्षद का चुनाव लड़ने की भी हिम्मत नहीं की. दरअसल, विधायक ओला की बातों से ये साफ था कि उनका इशारा वर्तमान सभापति सुदेश अहलावत की ओर था. क्योंकि ना तो उनके परिवार से और न ही वे खुद चुनाव लड़े.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक, 34 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत

बता दें कि नगर परिषद झुंझुनू में 60 वार्ड हैं, इसलिए किसी भी पार्टी को यहां बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत होगी. लेकिन कांग्रेस के 34 पार्षद जीत जाने से अब उन्हें कोई चुनौती मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इसके बाद भी कांग्रेस के पार्षदों को निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि गत बार भी कांग्रेस के 11 पार्षद आने के बावजूद भी बोर्ड झुंझुनू नगर परिषद पर भाजपा का ही बना था.

Intro:जिले के तीन नगर निकाय में हुए चुनाव में तीनों में ही कांग्रेस बोर्ड बनाती नजर आ रही है बिसाऊ में 25 में 17 जीतकर कांग्रेस का बोर्ड बनता नजर आ रहा है। तो पिलानी में भले ही दोनों ही पार्टियों के अधिकतर प्रत्याशी नहीं जीते हैं लेकिन कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया के निवास पर निर्दलीय विधायकों का जमावड़ा यह बता रहा है कि वहां पर भी बोर्ड कांग्रेस का ही बनने जा रहा है।


Body:झुंझुनू। नगर परिषद झुंझुनू पर कांग्रेस नें कब्जा करने की तैयारी कर ली है और 60 में से 34 वार्डो पर जीत दर्ज कर यह भी तय कर दिया है कि यहां पर उन्हें बोर्ड बनाने के लिए किसी अन्य की जरूरत नहीं होगी। यहां पर सारी कमान विधायक बृजेंद्र ओला ने संभाल रखी थी और उनके अनुसार ही सारे टिकट भी वितरित किए गए थे झुंझुनू नगर परिषद पर विरोधी भाजपा को केवल 10 वार्ड पर ही जीत मिली है और ऐसे में कांग्रेस ने सीधे-सीधे बोर्ड बनाने के लिए तैयारी कर ली है। यहां पर 16 निर्दलीय भी जीत कर आए हैं लेकिन बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस को उनमें से किसी की भी जरूरत नहीं होगी जीत के बाद विधायक बृजेंद्र ओला ने कहा कि बाड़े बंधी कभी भी कांग्रेस की परंपरा नहीं रही है और उनका कोई भी पार्षद बिकाऊ नहीं है वे अपने सभी प्रत्याशियों पर पूरा विश्वास करते हैं और कांग्रेश के कोई भी पार्षद बिकाऊ नहीं है। जनता ने खरीद-फरोख्त करने वालों को सीधे-सीधे जवाब दे दिया है और 5 साल का कुशासन देने वालों ने पार्षद का चुनाव लड़ने की भी हिम्मत नहीं कि उनका सीधा सीधा इशारा वर्तमान सभापति सुदेश अहलावत की ओर था जिनके ना तो परिवार से और ना ही वे खुद चुनाव लड़े थे।

बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत
नगर परिषद झुंझुनू में 60 वार्ड हैं और इसलिए किसी भी पार्टी को यहां बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत होगी लेकिन कांग्रेस के 34 पार्षद जीत जाने से अब उन्हें कोई चुनौती मिलती नजर नहीं आ रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि इसके बाद भी कांग्रेस के पार्षदों को निगरानी में रखा जाएगा क्योंकि गत बार भी कांग्रेस के 11 पार्षद आने के बावजूद भी बोर्ड झुंझुनू नगर परिषद पर भाजपा का ही बना था।


बाइट वर्तमान विधायक बृजेंद्र ओला


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.