चिड़ावा (झुंझुनूं). प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को चिड़ावा स्थित मुनका की ढाणी पहुंचे. वे हैलीकॉप्टर से अस्थायी हैलीपेड पर पहुंचे. यहां पर आईजी एस सेंगाथिर, कलेक्टर रवि जैन, एएसपी प्रतापमल केडिया, एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी आरपी शर्मा, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, कांग्रेस नेता झण्डीप्रसाद हिम्मतरामका, महेश हिम्मतरामका, पार्षद कैप्टन शंकरलाल महरानिया, शिवलाल सैनी सहित कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री की अगवानी की.
पढ़ें- जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस
इसी दौरान उन्होंने वार्ड 14 में हादसे में जान गंवाने वाले सैनी समाज के ही एक युवक के पिता गोपीराम सैनी से भी मुलाकात की और उन्हें भी ढांढस बंधाया. इस दौरान कांग्रेस नेता तेजस्विनी शर्मा, जिला प्रवक्ता मुरारीलाल सैनी, बलदेव सैनी, निखिल चौधरी, मुकेश सैनी, सन्दीप सैनी सहित बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री 10 मिनट ठहरने के बाद हैलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए.