झुंझुनू. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के सानिध्य में युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान एवं रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत भीमसर के राजकीय विद्यालय में आयोजित किया गया. संस्था अध्यक्ष विजय हिन्द जालिमपुरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक एवं राज्य किसान आयोग के पूर्व सचिव डॉ हनुमान प्रसाद थे.
वर्षा जल संग्रह से हो सकता है प्रदेश की पेयजल समस्या का हल
सेवानिवृत कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमानप्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षा के बहते जल के संग्रह मात्र से हम पूरे प्रदेश की पेयजल समस्या का समाधान कर सकते हैं. डॉ प्रसाद ने भारत सरकार के नदियों को जोड़ने की परियोजना और पारम्परिक स्रोतों का जीर्णोद्धार कर इस परियोजना को कागजों से व्यवहार में लाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि यदि भूमि के जल का इसी प्रकार दोहन होता रहा तो वो दिन दूर नही जब संपूर्ण प्रदेश को एक बड़ी समस्या से समाज को जूझना होगा. जिससे बचने का उपाय एक मात्र वर्षा जल का सार्थक संग्रहण ही है.
पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में गधा रेहड़ी पर क्रूजर जोड़कर किया विरोध प्रदर्शन
युवा वर्ग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर समाज को दे नई दिशा
युवा संसद को संबोधित कर करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी ने वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने एवं तंबाकू जनित उत्पादों से समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला. चौधरी ने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रह कर समाज को सही दिशा प्रदान करनी होगी. कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लियाकत अली ने सदन में नई शिक्षा नीति पर विचार रखते हुए राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान करने पर भी पुरजोर बल दिया. उन्होंने नई शिक्षा निति को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर बताया.
ग्रामीण समस्याओं को ग्राम पंचायत में उठाएं युवा
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राजीव अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपने हुनर के बदौलत नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. नेहरू युवा केंद्र इसको नए पंख दे रहा है. उन्होंने सभी युवा क्लब के सदस्यों से ग्राम पंचायत की समस्याओं को ग्राम सभा के माध्यम से उठाकर जिला प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की.
इस अवसर पर संस्था प्रधान संजीव ने कहा की विद्यालय में विज्ञान संकाय को स्थापित करने के लिए लगातर समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को नए अवसर मिल सकें. इस अवसर पर युवा संसद के सत्र में युवाओं ने ग्रामीण समस्याओं, पानी, बिजली स्वास्थ्य और स्वच्छता को पटल पर रखा. इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षक युवा क्लबों के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन विजय हिंद ने किया.