झुंझुनू. लंबे विवाद और इंतजार के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया. इसके बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है.
जिसकी शुरुआत ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने 51 हजार रुपए का चेक देकर की है. अभियान से जुड़े कार्यकर्ता घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि की मांग करेंगे.
तुलस्यान मोहल्ले के रहने वाले सुरेश पंसारी के पोते पोतियों ने भी गुल्लक से अपनी एक साल की जमा पूंजी श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में समर्पित की. तनीषा पंसारी, प्राची पंसारी, प्रहल पंसारी, हिमांशु पंसारी और हर्ष पंसारी ने निधि समर्पण अभियान से प्रेरित होकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक में जमा जेबखर्च दस हजार सात सौ तिहत्तर रुपए समर्पित की.
बच्चों ने कहा कि गुल्लक में जमा निधि का इस प्रकार से सदुपयोग होते देख हमे खुशी और गौरव महसूस हो रहा है. कमल कान्त शर्मा और उमाशंकर महमिया की प्रेरणा से बच्चों ने अपनी गुल्लक में जमा निधि का समर्पण किया. इस मौके पर सकुन्तला देवी पंसारी, शिवांगी पंसारी, पिंकी पंसारी और श्रीकान्त पंसारी मौजूद थे.