चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कॉलेज के खेल कूद मैदान में श्री रामलीला परिषद् की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ मौजूद रहे. रावण दहन से पहले रामलीला के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया. इसके बाद आतिशबाजी की गई, जो कि रावण दहन कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा.
इसके बाद 30 फुट लंबे रावण का दहन किया गया. इससे पहले विवेकानंद चौक से रावण दहन स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान राम दरबार समेत विभिन्न संजीव झांकियां सजाई गई. इस दौरान रामलीला परिषद् के पदाधिकारी और कलाकार तथा इंद्र सूरजगढ़िया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे तथा पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.
वहीं एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर क्षेत्र की जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि ये बुराई को त्यागने का पर्व है तो, इस पर्व पर संकल्प ले कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा प्लास्टिक का उपयोग न करने के साथ हेलमेट का प्रयोग करने आदि में अपना सहयोग करेंगे.
पढ़ें: RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं
वहीं सांगोद में हुआ 45 फिट लंबे रावण का दहन
सांगोद(कोटा). असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी के मौके पर यहां मंगलवार रात को करीब 45 फीट उंचे रावण के पुतले का दहन हुआ. यह कार्यक्रम नगर पालिका की ओर से आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के खेल मैदान में रखा गया था.
इससे पूर्व हुई आतिशबाजी ने लोगों को रोमांचित कर दिया. रावण दहन देखने हर बार की तरह लोगों की भीड़ उमड़ी. पुतला दहन के घंटों पहले ही लोग आयोजन स्थल पर आ जमे. पुतले को पत्थर मारने की परम्परा के चलते लोग रावण के पुतले को नुकसान ना पहुंचा दें, इसलिए यहां पुलिस का तगड़ा जाप्ता मौजूद रहा. पुतला दहन के पूर्व लक्ष्मीनाथ के चौक से रावण और भगवान राम की सवारी शुरू हुई. जो पुराना बाजार, तहसील बाजार, गांधी चौराहा होते हुए पुतला दहन स्थल पहुंची.
पढ़ें: जयपुरः धूं-धूं कर जला रावण का अहंकार, दशहरा मेले में चायनीज सामान के बहिष्कार का भी दिया संदेश
वहीं राम-रावण संवाद का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया. बाद में पालिकाध्यक्ष उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, निर्माण समिति अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया, रामावतार वर्मा, स्वच्छता समिति अध्यक्ष प्रदीप सोनी, पंकज शर्मा, रामगोपाल माली समेत अन्य पालिका जनप्रतिनिधियों ने भगवान राम की पूजा अर्चना की. साथ ही लोगों को सत्य की राह पर चलते हुए असत्य से दूर रहने का आह्वान किया. इस बार पालिका की ओर से 70 हजार रुपए रावण के पुतले पर और 45 हजार रुपए झांकियों और आतिशबाजी पर खर्च किये हैं. पुतले की उंचाई 5 फिट से बढ़ाकर 40 से 45 फिट रखी गई थी.