झुंझुनू. नगर परिषद के चुनाव होने के चलते जिला मुख्यालय पर आचार संहिता लागू है. इस बीच केंद्रीय विद्यालय को कार्यक्रम करवाना महंगा पड़ गया. निर्वाचन अधिकारी की ओर से तहसीलदार और नगर परिषद आयुक्त के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. जो आचार संहिता के उल्लंघन की जांच करेगी.
दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में एक एनजीओ ने पर्यावरण सुधार समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें एकल बेटी वाली महिलाओं को 1100 रुपए के चेक बांटे गए थे. इसमें कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने भी शिरकत की थी. इस मामले की शिकायत मिलते ही निर्वाचन अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर दी है.
पढ़ेंः मीणा समाज का सम्मान समारोह, 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम की ना तो जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी और ना ही किसी को इस बारे में जानकारी दी गई थी. इसमें सीधे-सीधे पैसे बांटने और राजनीतिक लोगों के मंच शेयर करने का मामला था और इसलिए गंभीरता को देखते हुए कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी है.