खेतड़ी (झुंझुनू). उपखंड के फार्मेसिस्टों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया. इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप बबेरवाल के नेतृत्व में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से फार्मासिस्ट कैलाश ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2011 को मुख्यमंत्री गहलोत ने की थी. तब से इस योजना में कार्यरत फार्मासिस्ट अपनी पूर्ण मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनकी आज तक ना तो पदोन्नति हुई है और ना उनके कैडर का गठन किया गया है. फार्मासिस्टों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए कई बार मांग उठाई गई. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्य नहीं हुआ.
यह भी पढे़ं- चंबल नदी में गिरते-गिरते बची रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला
11 मार्च से जाएंगे अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर
विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे फार्मासिस्ट ने ज्ञापन सौंपकर पहले ही सरकार को अपनी मंशा जाहिर कर दी. अगर 11 मार्च तक इनकी मांगों पर सरकार ने कोई समाधान नहीं किया, तो सभी फार्मेसिस्ट 11 मार्च से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. ज्ञापन के माध्यम से यह बात फार्मेसिस्ट ने लिखित में बीसीएमओ को दी.